दरभंगा: जिले में मंगलवार को आए तेज आंधी-तूफान में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा गांव में एक मकान की एसबेस्टस की छत टूट कर गिर गई. इस हादसे में घर में सोए रहे एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है.
बता दें कि छत गिरने के कारण घायलों में दो लोगों का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में चल रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. एक प्रत्यक्षदर्शी बाबर आलम ने बताया कि सुबह तेज आंधी में नल जल योजना की पानी टंकी उड़ कर छत पर जा गिरी. जिसकी वजह से एसबेस्टस की छत टूट गई. इससे परिवार की एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए हैं. वहीं, एक को हल्की खरोंचे आई है.
घर का कीमती सामान हुआ बर्बाद
छत गिरने से घायल मो. कलाम ने बताया कि वह घर में सोया हुआ था. इसी दौरान तेज आंधी की वजह से घर की छत गिर गई. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि उसे हल्की चोट आई है. उन्होंने कहा कि घर की छत गिरने से कई कीमती सामान टीवी, कूलर और फ्रिज आदि भी खराब हो गए हैं. इसके अलावा काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है.