ETV Bharat / state

दरभंगा: DM-SDO के दौरे के बाद भी नहीं मिली मदद, बाढ़ पीड़ितों के आगे दुखों का पहाड़ - बांध

जिले में बाढ़ के कारण कई प्रखंडों की सड़क कट गई है. इससे बाढ़ में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों तक राहत सामाग्री भी नहीं पहुंच रही है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है.

बाढ़ के कारण टूटी सड़क
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 8:52 AM IST

दरभंगा: कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण अलीनगर प्रखंड के कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. नावों की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है.

बाढ़ के कारण टूटी सड़क

सड़क कट जाने से परेशानी
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि इस इलाके में सड़क कई जगह से टूट गयी है. सड़क कट जाने की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. कई लोगों के घर बाढ़ में डूब जाने के कारण वो ऊंचे स्थानों पर ही शरण लिये हुए हैं. पीड़ित बताते हैं कि डीएम और एसडीओ ने यहां का जायजा लिया था. लेकिन इसके बावजूद भी कोई मदद नहीं मिली है. गांव वालों को न तो कोई नाव दी गयी और ना ही खाने-पीने का कोई सामान पहुंचाया गया.

etv bharat
परेशान बाढ़ पीड़ित

नहीं मिल रही राहत सामाग्री
बता दें कि दरभंगा जिले के अलीनगर, घनश्यामपुर, किरतपुर, तारडीह, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, हनुमान नगर और जाले प्रखंडों में बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हुई है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री भी नहीं पहुंच रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरभंगा: कमला बलान नदी में आई बाढ़ के कारण अलीनगर प्रखंड के कई गांवों की सड़क टूट गयी है. जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है. वहीं, कई घर बाढ़ के पानी में समा गए हैं. बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं. नावों की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है.

बाढ़ के कारण टूटी सड़क

सड़क कट जाने से परेशानी
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि इस इलाके में सड़क कई जगह से टूट गयी है. सड़क कट जाने की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. कई लोगों के घर बाढ़ में डूब जाने के कारण वो ऊंचे स्थानों पर ही शरण लिये हुए हैं. पीड़ित बताते हैं कि डीएम और एसडीओ ने यहां का जायजा लिया था. लेकिन इसके बावजूद भी कोई मदद नहीं मिली है. गांव वालों को न तो कोई नाव दी गयी और ना ही खाने-पीने का कोई सामान पहुंचाया गया.

etv bharat
परेशान बाढ़ पीड़ित

नहीं मिल रही राहत सामाग्री
बता दें कि दरभंगा जिले के अलीनगर, घनश्यामपुर, किरतपुर, तारडीह, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, हनुमान नगर और जाले प्रखंडों में बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हुई है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री भी नहीं पहुंच रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:दरभंगा। कमला बलान नदी की बाढ़ की वजह से अलीनगर प्रखंड के कई गांवों का सड़क संपर्क दरभंगा और मधुबनी जिले से भंग हो गया है। कई घर गिर कर बाढ़ के पानी में समा गए हैं। इसकी वजह से लोग जहां के तहां फंस गए हैं। नावों की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों की शिकायत है कि उन तक राहत सामग्री और दवाएं नहीं पहुंच रही हैं। लोगों ने इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ई टीवी भारत की टीम ने इस इलाके में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।


Body:लोगों ने बताया कि इस इलाके में सड़क कई जगह से टूट गयी है। इसकी वजह से एक बड़ी आबादी जहां की तहां फंस गयी है। बाढ़ के पानी ने कई घरों और दुकानों को भी अपने में समा लिया। लोगों को सामान और बिस्तर तक समेटने का समय नहीं मिला। सड़क कट जाने की वजह से लोग कहीं आ-जा नहीं सकते हैं। कई लोगों को सड़क पर शरण लेनी पड़ रही है। डीएम और एसडीओ ने यहां का जायजा लिया था लेकिन इसके बावजूद न तो कोई नाव वहां दी गयी है और न ही राहत के तहत खाने-पीने का कोई सामान मिला है। लोगों को दवाओं की भी जरूरत है। प्रशासन की अनदेखी की वजह से लोगों में आक्रोश है।


Conclusion:बता दें कि दरभंगा ज़िले के अलीनगर, घनश्यामपुर, किरतपुर, तारडीह, मनीगाछी, सिंहवाड़ा, हनुमाननगर और जाले प्रखंडों में बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हुई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में ढिलाई बरत रहा है। इसकी वजह से लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

walkthrough के साथ
------------------------------
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Last Updated : Jul 19, 2019, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.