दरभंगा: रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बी के सिंह सोमवार को दरभंगा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर रालोसपा ने 24 जनवरी को कतार बनाने का फैसला किया है. पार्टी रोजगार के सृजन को लेकर गंभीर है.
बी के सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर राज्य के सभी स्कूल के सामने सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजे तक मानव कतार बनाई जाएगी. ताकि पार्टी लोगों को बता सके कि बिहार की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों को उपेक्षित कर रही है. बेहतर शिक्षा और रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़ें: RLSP ने की मानव श्रृंखला की तर्ज पर 24 जनवरी को 'मानव कतार' बनाने की घोषणा
'नीतीश कुमार हर मोर्चे पर हैं फेल'
रालोसपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार के लोगों से कई वादे किए थे, वो सभी वादों को निभाने में नाकाम रहे. आज बिहार बदहाल है. नीतीश कुमार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं. बिहार में पिछले पंद्रह सालों में रोजगार की समस्या बढ़ी है. कई संस्थाओं की रिपोर्ट ने इस बात का उल्लेख किया है कि बिहार से पलायन पहले से 25 फीसदी बढ़ गया है.