दरभंगा(केवटी): केवटी के विधायक डॉ. फराज फातमी ने जब से राजद को छोड़कर जदयू का दामन थामा है. तबसे इस सीट के लिए कई लोग लाइन में खड़े हैं, जैसे कि मानों इस सीट के लिए होड़ लगी हो. दर्जनों राजद के कद्दावर नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं.
बदरे आलम ने पेश की दावेदारी
इसी क्रम में आज राजद के बहुत पुराने कार्यकर्ता बदरे आलम ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. आजादी के बाद केवटी निवासी स्व० श्रीनारायण दास लगातार तीन बार सांसद रहे थे. उसके बाद से लगातार यहां सांसद और विधायक पद पर बाहरी लोग ही चुनाव जीतते रहे हैं.
लोगों की वर्षों से स्थानीय विधायक की मांग
आसन्न विधानसभा चुनाव ( सत्र 2020-2025) में राजद से विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी को राजद की टिकट दिया जाए. ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की वर्षों से स्थानीय विधायक की मांग की पूर्ति हो सके. उपरोक्त बातें केवटी पंचायत के मुखिया नासरा बेगम के पति बदरे आलम ने स्थानीय पंचायत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुऐ कहा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया आश्वासन
उन्होंने अपनी बायोडाटा प्रस्तुत करते हुऐ कहा कि 3 बार पंचायत चुनाव जीतने से लेकर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कार्य करने का मजबूत अनुभव है. मेरे पक्ष में विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन मुखिया ने प्रदेश नेतृत्व को अपनी सहमति पत्र भी भेजा है. बदरे आलम पटना जाकर तेजस्वी यादव से मिलकर अपना दावा पेश कर आये हैं. उन्होंने कहा अगर क्षेत्रिय लोगों को पार्टी टिकट देती है तो मैं भी प्रबल दाबेदार हूं और चुनाव जीत कर दिखाऊंगा. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया है कि आप क्षेत्र में बने रहिए समय आने पर आपको बुलाया जायेगा.