ETV Bharat / state

दरभंगा में RJD का अनोखा प्रचार अभियान, चौक-चौराहों पर जला रही 9 फीट की लालटेन - बिहार महासमर 2020

दरभंगा में शहरी क्षेत्र का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रचार का अनोखा तरीका अख्तियार किए हुए है. कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर 9 फीट की लालटेन जलाकर वोट की अपील क रहे हैं.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:26 PM IST

दरभंगाः दूसरे चरण के चुनाव की समाप्ति के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के लिए जी-जान लगा रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा नगर विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी के समर्थक अनूठे ढंग से प्रचार कर रहे हैं. समर्थकों ने पार्टी का चुनाव चिह्न 9 फीट की लालटेन बनाई है और उसे शहर के चौक-चौराहों पर जलाया जा रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ता आरजेडी के लिए मांग रहे वोट
वार्ड 11 के पूर्व पार्षद सुबोध प्रसाद ने कहा कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी की कामों से संतुष्ट नहीं हैं. वे पिछले 15 साल से विधायक हैं, लेकिन शहर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद परिवर्तन का एक मौका आया है. वे लोगों से आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी को चुनने की अपील कर रहे हैं.

देखें वीडियो

'मिट रही मिथिला की पहचान'
वहीं, आरजेडी समर्थक अरशद खान ने कहा कि शहर के लोग गंदगी और भीषण जलजमाव से परेशान हैं. मिथिला की पहचान मछली, पान और मखाना को मिटाई जा रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रहे हैं. तो दूसरी तरफ नगर विधायक के संरक्षण में भू-माफिया तालाब को भरकर उसे बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी को विधायक बनाना है.

दरभंगाः दूसरे चरण के चुनाव की समाप्ति के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार जोरों पर है. प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के लिए जी-जान लगा रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा नगर विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी के समर्थक अनूठे ढंग से प्रचार कर रहे हैं. समर्थकों ने पार्टी का चुनाव चिह्न 9 फीट की लालटेन बनाई है और उसे शहर के चौक-चौराहों पर जलाया जा रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ता आरजेडी के लिए मांग रहे वोट
वार्ड 11 के पूर्व पार्षद सुबोध प्रसाद ने कहा कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी की कामों से संतुष्ट नहीं हैं. वे पिछले 15 साल से विधायक हैं, लेकिन शहर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद परिवर्तन का एक मौका आया है. वे लोगों से आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी को चुनने की अपील कर रहे हैं.

देखें वीडियो

'मिट रही मिथिला की पहचान'
वहीं, आरजेडी समर्थक अरशद खान ने कहा कि शहर के लोग गंदगी और भीषण जलजमाव से परेशान हैं. मिथिला की पहचान मछली, पान और मखाना को मिटाई जा रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रहे हैं. तो दूसरी तरफ नगर विधायक के संरक्षण में भू-माफिया तालाब को भरकर उसे बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी को विधायक बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.