ETV Bharat / state

Darbhanga News: जल संसाधन मंत्री ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक, कहा- 'चिंता की कोई बात नहीं' - संजय झा ने समीक्षा बैठक की

बाढ़ से बचाव को लेकर जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा में समीक्षा बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ सहित कई अधिकारी व दरभंगा के जिलाधिकारी भी मौजूद थे. इन सभी के साथ डिटेल में सर्वे हुआ. बैठक में बताया गया कि बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है. पढ़ें, पूरी खबर.

जल संसाधन मंत्री
जल संसाधन मंत्री
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:46 PM IST

जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा में बैठक की.

दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ सिंचाई एवं बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ ही खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर डिवीजन के इंजीनियर उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः Flood in Bihar: बाढ़ से पहले सरकार की पूरी तैयारी.. पर अभी से भारी पड़ता दिख रहा नेपाल का पानी

मंत्री ने दिये निर्देश: मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बांध पर गश्ती लगाने वाले मजदूरों को जैकेट, जल संसाधन विभाग अंकित टोपी, एक सिटी, छाता एवं टॉर्च उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उनके निरीक्षण स्थल निर्धारित एवं चिह्नित होने चाहिए, ताकि उन्हें पता रहे कि कहां से कहां तक के बांध की निगरानी की जिम्मेवारी उन पर है. मंत्री ने दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में विभिन्न बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल द्वारा किये जा रहे तटबंध सुरक्षा एवं कटाव निरोधक निर्माण कार्य की बारी-बारी से समीक्षा की. संबंधित अधिकारी को दिन-रात काम कराकर यथाशीघ्र लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

"बाढ़ के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है. एक-एक चीज पर हमलोगों ने रिव्यू किया है. बैठक में अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ सहित कई अधिकारी व दरभंगा के जिलाधिकारी भी मौजूद थे. लगभग सभी जगह हम लोगों का काम कंप्लीट हो चुका है. बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है"- संजय झा, जल संसाधन मंत्री

कटाव निरोधक कार्य की समीक्षाः बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये गये तटबंध सुरक्षा व कटाव निरोधक कार्य की समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि तटबंध पर जितने भी संवेदनशील स्थल चिह्नित हैं, वहां बालू एवं बैग उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैग में मिट्टी नहीं भरी जानी चाहिए, नही तो यह बाढ़ में बह जाएगा. इसके अतिरिक्त बालू आपूर्ति के लिए ट्रैक्टर एवं संवेदक चिह्नित करके रखे जाएं. उनके मोबाइल नम्बर रखे जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बालू की व्यवस्था की जा सके. सुरक्षित मजदूरों की दूरभाष सूची रखी जाए.

जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा में बैठक की.

दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ सिंचाई एवं बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ ही खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर डिवीजन के इंजीनियर उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः Flood in Bihar: बाढ़ से पहले सरकार की पूरी तैयारी.. पर अभी से भारी पड़ता दिख रहा नेपाल का पानी

मंत्री ने दिये निर्देश: मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बांध पर गश्ती लगाने वाले मजदूरों को जैकेट, जल संसाधन विभाग अंकित टोपी, एक सिटी, छाता एवं टॉर्च उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उनके निरीक्षण स्थल निर्धारित एवं चिह्नित होने चाहिए, ताकि उन्हें पता रहे कि कहां से कहां तक के बांध की निगरानी की जिम्मेवारी उन पर है. मंत्री ने दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में विभिन्न बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल द्वारा किये जा रहे तटबंध सुरक्षा एवं कटाव निरोधक निर्माण कार्य की बारी-बारी से समीक्षा की. संबंधित अधिकारी को दिन-रात काम कराकर यथाशीघ्र लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

"बाढ़ के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई है. एक-एक चीज पर हमलोगों ने रिव्यू किया है. बैठक में अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ सहित कई अधिकारी व दरभंगा के जिलाधिकारी भी मौजूद थे. लगभग सभी जगह हम लोगों का काम कंप्लीट हो चुका है. बाढ़ को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है"- संजय झा, जल संसाधन मंत्री

कटाव निरोधक कार्य की समीक्षाः बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए किये गये तटबंध सुरक्षा व कटाव निरोधक कार्य की समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि तटबंध पर जितने भी संवेदनशील स्थल चिह्नित हैं, वहां बालू एवं बैग उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैग में मिट्टी नहीं भरी जानी चाहिए, नही तो यह बाढ़ में बह जाएगा. इसके अतिरिक्त बालू आपूर्ति के लिए ट्रैक्टर एवं संवेदक चिह्नित करके रखे जाएं. उनके मोबाइल नम्बर रखे जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत बालू की व्यवस्था की जा सके. सुरक्षित मजदूरों की दूरभाष सूची रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.