दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में दरभंगा की सेविका/सहायिकाओं के टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गयी और पाया गया कि हायाघाट और सदर प्रखण्ड के सेविकाओं के टीकाकरण का 20 प्रतिशत है.
वहीं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा में पाया गया कि कई प्रखण्डों में आवेदन संकलित करने और एम.के.यू.वाई. पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने की स्थिति असंतोषजनक है. जिलाधिकारी ने वैसे 2 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिनकी प्रगति सर्वाधिक न्यूनतम है, उनके वेतन स्थगित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: पटना में ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है शौचालय की व्यवस्था, होती है परेशानी
बैठक में टी.एच.आर. वितरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब विभाग द्वारा प्रक्रिया बदल दिया गया है. लाभुक के मोबाईल में ओटीपी आता है, जिसका सत्यापन सेविका करती है और उसके बाद ही टी.एच.आर. दिया जाना है, लेकिन अभी भी पुरानी प्रक्रिया से टी.एच.आर. का वितरण किया जा रहा है.