दरभंगाः आगामी 19 जनवरी को आयोजित विशाल मानव श्रृंखला की तैयारियों के लिए शनिवार को अंबेडकर सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक समाज कल्याण विभाग बिहार के सचिव अतुल प्रसाद के तत्वाधान में की गई.
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक में मानव श्रृंखला निर्माण के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियों, माइक्रो प्लानिंग, प्रचार-प्रसार आदि के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने मानव श्रृंखला से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
इस समीक्षा बैठक में समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर जो 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इन सभी विषयों पर आज हम लोगों ने समीक्षा बैठक की है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां पर जितने उत्साह के साथ बैठक में अधिकारी सम्मिलित हुए हैं और लोगों ने अपने सुझाव को व्यक्त किया है. अपनी तैयारियों के बारे में मुझे बतलाया है, उससे मुझे लगता है कि यह जिला काफी अच्छी तरीके से इस कार्यक्रम को करेगा.
समीक्षा बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, डीडीसी कारी प्रसाद महतो, एसएसपी बाबूराम, एडीएम विभूति रंजन चौधरी सहित जिला के कई आला अधिकारी मौजूद थे