दरभंगा: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार ने देश भर में लॉक डाउन कर देशवासियों को घर में रहने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ जिला में उन सभी लोगों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग किया जा रहा हैं, जो इस दौरान विदेश यात्रा कर लौटे हैं. जिले में विदेश से लौटे अबतक कुल 89 लोगों का सैंपल लिया गया है और जांच के लिए पटना भेजा गया है. जिसमें 40 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं कोरोना को लेकर जिले में अबतक 369 सहायता केन्द्र शुरू किये गये हैं. कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की बात करें तो भारत में इससे 1397 लोग पीड़ित हैं और 35 लोगों की जान चली गई है.
101 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील
बिहार में अबतक 23 व्यक्ति इससे पीड़ित है और 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया की लॉक डाउन अवधि में राज्य के बाहर से आये हुए सभी जिलावासियों को उनके गांव के स्कूल और पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार तक जिले में कुल 101 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील किया गया है. जिसमें कुल 984 अप्रवासी और अन्य व्यक्ति ठहरे हुए है.
क्वारंटाइन केंद्रों में सबसे अधिक कुशेस्वर स्थान में 13 केन्द्र शामिल हैं. इन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन, भोजन, चिकित्सा आदि की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
40 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
डीएम ने कहा की आइसोलेशन कोषांग के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया है कि अबतक कुल 89 लोगों का डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में लाकर उनका सैंपल लिया गया है. साथ ही इसकी जांच के लिए पटना भेजा गया है. उन्होंने बताया है कि इसमें से कुल 40 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है, जो नेगेटिव है. यानि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. इनलोगों को अपने-अपने घरो में भेजकर क्वारंटाइन कर इनकी स्थिति पर बराबर नजर रखी जायेगी.