ETV Bharat / state

सवालों से परेशान हुए रामचंद्र पासवान, प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर निकल गए बाहर - दरभंगा

प्रेस कांफ्रेंस में रामचंद्र पासवान पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे पाये. सवाल का जवाब दिए बिना प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी.

रामचंद्र पासवान और अमरनाथ गामी
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:51 PM IST

दरभंगा: समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के साथ दरभंगा में शनिवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. सांसद बड़े तामझाम के साथ हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के साथ उनके आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करने आये थे. लेकिन जब पत्रकारों के सवालों का दौर शुरू हुआ और रामचंद्र जवाब नहीं दे पाये तो गामी ने बड़ी मुश्किल से प्रेस कांफ्रेंस से बचा कर उन्हें निकाल ले गये.


दरअसल, दरभंगा जिले का हायाघाट विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी काफी समय से सांसद रामचंद्र पासवान से नाराज चल रहे थे. सोशल मीडिया में गामी लगातार रामचंद्र का अप्रत्यक्ष तौर पर विरोध जता रहे थे. आखिरी समय में रामचंद्र पासवान से गामी का समझौता हो गया. इसी के तहत गामी ने सांसद के साथ अपने आवास पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी थी.

विधायक ने की सांसद की तारीफ
प्रेस कांफ्रेंस में विधायक अमरनाथ गामी ने अपने सांसद रामचंद्र पासवान की तारीफ में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिये. उन्हें देश भर में सबसे ज़्यादा विकास करने वाला सांसद और सभी 543 सांसदों में सबसे व्यवहारकुशल और मिलनसार सांसद का तमगा भी दे दिया.

रामचंद्र पासवान और अमरनाथ गामी का प्रेस कांफ्रेंस

काम गिना नहीं पाये सांसद
जब रामचंद्र पासवान की बारी आयी तो पत्रकारों ने उनसे विकास के काम पर सवाल पूछने शुरू किये. रामचंद्र सवालों के गोल मटोल जवाब दे रहे थे. वे एक भी विकास का काम गिना नहीं पाये. लेकिन पत्रकार उन्हें बख्शने के मूड में नहीं थे. आखिरकार सांसद सवालों में उलझने लगे तब अमरनाथ गामी उनके बचाव में आये और पहले तो विधायक ने पत्रकारों से सवाल न पूछने का आग्रह किया. जब पत्रकार नहीं माने तब विधायक गामी ने रामचंद्र की प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी और उन्हें निकाल कर ले गये. शहर में इसकी खूब चर्चा हो रही है.

दरभंगा: समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के साथ दरभंगा में शनिवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. सांसद बड़े तामझाम के साथ हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के साथ उनके आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करने आये थे. लेकिन जब पत्रकारों के सवालों का दौर शुरू हुआ और रामचंद्र जवाब नहीं दे पाये तो गामी ने बड़ी मुश्किल से प्रेस कांफ्रेंस से बचा कर उन्हें निकाल ले गये.


दरअसल, दरभंगा जिले का हायाघाट विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी काफी समय से सांसद रामचंद्र पासवान से नाराज चल रहे थे. सोशल मीडिया में गामी लगातार रामचंद्र का अप्रत्यक्ष तौर पर विरोध जता रहे थे. आखिरी समय में रामचंद्र पासवान से गामी का समझौता हो गया. इसी के तहत गामी ने सांसद के साथ अपने आवास पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी थी.

विधायक ने की सांसद की तारीफ
प्रेस कांफ्रेंस में विधायक अमरनाथ गामी ने अपने सांसद रामचंद्र पासवान की तारीफ में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिये. उन्हें देश भर में सबसे ज़्यादा विकास करने वाला सांसद और सभी 543 सांसदों में सबसे व्यवहारकुशल और मिलनसार सांसद का तमगा भी दे दिया.

रामचंद्र पासवान और अमरनाथ गामी का प्रेस कांफ्रेंस

काम गिना नहीं पाये सांसद
जब रामचंद्र पासवान की बारी आयी तो पत्रकारों ने उनसे विकास के काम पर सवाल पूछने शुरू किये. रामचंद्र सवालों के गोल मटोल जवाब दे रहे थे. वे एक भी विकास का काम गिना नहीं पाये. लेकिन पत्रकार उन्हें बख्शने के मूड में नहीं थे. आखिरकार सांसद सवालों में उलझने लगे तब अमरनाथ गामी उनके बचाव में आये और पहले तो विधायक ने पत्रकारों से सवाल न पूछने का आग्रह किया. जब पत्रकार नहीं माने तब विधायक गामी ने रामचंद्र की प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी और उन्हें निकाल कर ले गये. शहर में इसकी खूब चर्चा हो रही है.

Intro:दरभंगा। समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के साथ दरभंगा में शनिवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी। सांसद बड़े तामझाम के साथ हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी के साथ उनके आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करने आये थे। लेकिन जब पत्रकारों के सवालों का दौर शुरू हुआ और रामचंद्र जवाब नहीं दे पाये तो गामी उन्हें बड़ी मुश्किल से प्रेस कांफ्रेंस से बचा कर निकाल ले गये। इस पूरे वाकये की शहर भर में चर्चा है।


Body:दरअसल दरभंगा जिले का हायाघाट विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 29 अप्रैल को चुनाव होना है। हायाघाट के विधायक जदयू के अमरनाथ गामी काफी समय से सांसद रामचंद्र पासवान से नाराज़ चल रहे थे। सोशल मीडिया में गामी लगातार रामचंद्र का अप्रत्यक्ष तौर पर विरोध जता रहे थे। आखिरी समय में रामचंद्र से गामी का समझौता हो गया। इसी के तहत गामी ने रामचंद्र के साथ अपने आवास पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी थी।


Conclusion:प्रेस कांफ्रेंस में विधायक अमरनाथ गामी ने अपने सांसद रामचंद्र पासवान की तारीफ में कसीदे गढ़ने शुरू कर दिये। उन्हें देश भर में सबसे ज़्यादा विकास करने वाला सांसद और सभी 543 सांसदों में सबसे व्यवहारकुशल और मिलनसार सांसद का तमगा भी दे दिया।

जब रामचंद्र पासवान की बारी आयी तो पत्रकारों ने उनसे विकास के काम पर सवाल पूछने शुरू किये। रामचंद्र सवालों के गोल मटोल जवाब दे रहे थे। वे एक भी विकास का काम गिना नहीं पाये। लेकिन पत्रकार उन्हें बख्शने के मूड में नहीं थे। आखिरकार सांसद सवालों में उलझने लगे। तब अमरनाथ गामी उनके बचाव में आये और पहले तो विधायक ने पत्रकारों से सवाल न पूछने का आग्रह किया। जब पत्रकार नहीं माने तब विधायक गामी ने रामचंद्र की प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दी और उन्हें निकाल कर ले गये। शहर में इस वाकये की चर्चा खूब हो रही है।


बाइट 1- अमरनाथ गामी, विधायक, हायाघाट


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.