ETV Bharat / state

PM की चुनावी सभा में NDA कार्यकर्ताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह, बोले- भारी बहुमत से लौटेगी सरकार

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. एसके साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:31 PM IST

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें दूर-दूर से एनडीए कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. पार्टी के कार्यकर्ता बिहार में हुए विकास के काम से खुश दिखे और दोबारा एनडीए सरकार बनने की संभावना जताई.

'नीतीश ने किया विकास'
गौड़ाबौराम से पहुंचे एक कार्यकर्ता भोला प्रसाद वर्मा ने कहा कि वे पीएम मोदी को सुनने आए हैं और उनसे मिलना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बहुत से पुल-पुलिये बने हैं. हर घर नल का जल पहुंचा है. साथ ही काफी विकास हुआ है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. पीएम मोदी के नाम पर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बननी तो दूर उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. -प्रवीण कुमार, एनडीए कार्यकर्ता

देखें रिपोर्ट

'फिर बनेगी एनडीए की सरकार'
वहीं, एनडीए कार्यकर्ता दीपनारायण सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. आरजेडी ने 15 सालों में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार से पूरी तरह सहमत हैं और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

darbhanga
PM की चुनावी सभा में मौजूद कार्यकर्ता

तीन जिलों में हुई पीएम की रैली
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के तीन जिले दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभा को संबोधित किया. बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव 2020 पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें दूर-दूर से एनडीए कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिला. पार्टी के कार्यकर्ता बिहार में हुए विकास के काम से खुश दिखे और दोबारा एनडीए सरकार बनने की संभावना जताई.

'नीतीश ने किया विकास'
गौड़ाबौराम से पहुंचे एक कार्यकर्ता भोला प्रसाद वर्मा ने कहा कि वे पीएम मोदी को सुनने आए हैं और उनसे मिलना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बहुत से पुल-पुलिये बने हैं. हर घर नल का जल पहुंचा है. साथ ही काफी विकास हुआ है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. पीएम मोदी के नाम पर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बननी तो दूर उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. -प्रवीण कुमार, एनडीए कार्यकर्ता

देखें रिपोर्ट

'फिर बनेगी एनडीए की सरकार'
वहीं, एनडीए कार्यकर्ता दीपनारायण सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. आरजेडी ने 15 सालों में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार से पूरी तरह सहमत हैं और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

darbhanga
PM की चुनावी सभा में मौजूद कार्यकर्ता

तीन जिलों में हुई पीएम की रैली
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के तीन जिले दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभा को संबोधित किया. बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव 2020 पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.