ETV Bharat / state

दरभंगा: 21 फरवरी से जारी है इस परिवार का अनशन, सात निश्चय योजना में अनियमितता की जांच की मांग

दरभंगा में 21 फरवरी से जनहित परिवार विकास योजनाओं में अनियमितता की मांग को लेकर धरना स्थल पर अनशन कर रहे हैं. जनहित परिवार के सचिव आभूषण पाठक ने बताया कि अनशन के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि जो भ्रष्ट प्रखंड विकास अधिकारी हैं, उन्हें निलंबित किया जाए.

darbhanga
जनहित परिवार का अनशन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:52 PM IST

दरभंगा: शहर में विकास योजनाओं में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर जनहित परिवार 21 फरवरी से समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर अनशन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बहादुरपुर प्रखंड के जलवार पंचायत में सात निश्चय योजना फ्लॉप हो गई है. योजनाओं में गुणवत्ता और मापदंड का पालन नहीं किया गया है. मुखिया और पंचायत सचिव की सहमति पर प्रखंड विकास अधिकारी ने कार्य शत-प्रतिशत संतोषप्रद होने का प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध कराया है. जबकि लाखों की राशि खर्च करने के बावजूद योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

'मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन'
जनहित परिवार के सचिव आभूषण पाठक ने बताया कि जलवार पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जो काम नहीं हुआ है. उसका बहादुरपुर प्रखंड के विकास अधिकारी ने यह रिपोर्ट दिया है कि पंचायत के 6 वार्ड में नल जल योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि इस अनशन के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि जो भ्रष्ट प्रखंड विकास अधिकारी हैं, उन्हें निलंबित किया जाए. साथ ही हमारे पंचायत में नल जल योजना को सुचारू रूप से शुरू किया जाए. साथ ही कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अधूरे काम को पूरी करने का दिया निर्देश'
प्रखंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अमरण अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि इनके क्षेत्र में सात निश्चय योजना के तहद जो काम हुआ है, वह अभी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन विभागीय स्तर पर उस योजना को पूरा बताया जा रहा है. जिसको लेकर हमने ग्राम पंचायत के लोगो को निर्देश दिया है कि निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर जो भी अधूरे काम है, उसको पूरा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा: शहर में विकास योजनाओं में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर जनहित परिवार 21 फरवरी से समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर अनशन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बहादुरपुर प्रखंड के जलवार पंचायत में सात निश्चय योजना फ्लॉप हो गई है. योजनाओं में गुणवत्ता और मापदंड का पालन नहीं किया गया है. मुखिया और पंचायत सचिव की सहमति पर प्रखंड विकास अधिकारी ने कार्य शत-प्रतिशत संतोषप्रद होने का प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध कराया है. जबकि लाखों की राशि खर्च करने के बावजूद योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

'मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन'
जनहित परिवार के सचिव आभूषण पाठक ने बताया कि जलवार पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जो काम नहीं हुआ है. उसका बहादुरपुर प्रखंड के विकास अधिकारी ने यह रिपोर्ट दिया है कि पंचायत के 6 वार्ड में नल जल योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि इस अनशन के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि जो भ्रष्ट प्रखंड विकास अधिकारी हैं, उन्हें निलंबित किया जाए. साथ ही हमारे पंचायत में नल जल योजना को सुचारू रूप से शुरू किया जाए. साथ ही कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अधूरे काम को पूरी करने का दिया निर्देश'
प्रखंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि अमरण अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि इनके क्षेत्र में सात निश्चय योजना के तहद जो काम हुआ है, वह अभी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन विभागीय स्तर पर उस योजना को पूरा बताया जा रहा है. जिसको लेकर हमने ग्राम पंचायत के लोगो को निर्देश दिया है कि निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर जो भी अधूरे काम है, उसको पूरा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.