ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आधी रात में चलाया जागरुकता अभियान

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:11 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए देश के पीएम मोदी ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन जारी करने का आदेश दिया है. इस वायरस को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान भी चला रही है. जागरुकता अभियान में न केवल प्रशासन बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया है. लॉक डाउन को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिलाप्रशासन की ओर से लोगो को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. लोगों को जागरूक करने में न केवल जिला प्रशासन बल्कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

'स्थानीय जनप्रतिनिधि चला रहे जागरूकता अभियान'
निगम वार्ड 30 के पूर्व पार्षद रिंकू लॉक डाउन को लेकर रात में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस मामले पर उन्होंने बताया कि वे माइक से अनाउंस कर लोगों से अपील कर रहे है. लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रहने को बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से कम से कमएक मीटर की दूरी बना कर रहें. लोग देश, समाज और अपनों के लिए कम लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने बताया कि सरकार ने लॉक डाउन का आदेश लोगों की सेहत के मद्देनजर किया है. इसे लोग हल्के में न लें. यह वायरस एक खतरनाक महामारी फैलाने में सक्षम है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना को हराने में करे सहयोग
पूर्व पार्षद ने बताया कि कोरोना को हमलोग तभी हरा सकते हैं. जब देश और समाज का हर व्यक्ति इस अभियान में अपना योगदान देगा. उन्होंने बताया कि हम सब की भलाई इसी में है कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन सख्ती से करें. लॉक डाउन के दौरान अपने -अपने घरों में रहें. घर में रहकर ही हमलोग इस खतरनाक वायरस को हरा सकते है. इसलिए अपने और अपने परिवार के लिए सरकार के आदेशों का पालन करे. सरकार ने यह फैसला हमारे भविष्य को भविष्य रखने के लिए लिया है.

पूरे देश में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. लॉक डाउन 14 अप्रैल तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देशभर में यह आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, पूरे देश में लगभग 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया है. लॉक डाउन को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिलाप्रशासन की ओर से लोगो को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. लोगों को जागरूक करने में न केवल जिला प्रशासन बल्कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

'स्थानीय जनप्रतिनिधि चला रहे जागरूकता अभियान'
निगम वार्ड 30 के पूर्व पार्षद रिंकू लॉक डाउन को लेकर रात में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस मामले पर उन्होंने बताया कि वे माइक से अनाउंस कर लोगों से अपील कर रहे है. लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रहने को बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से कम से कमएक मीटर की दूरी बना कर रहें. लोग देश, समाज और अपनों के लिए कम लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने बताया कि सरकार ने लॉक डाउन का आदेश लोगों की सेहत के मद्देनजर किया है. इसे लोग हल्के में न लें. यह वायरस एक खतरनाक महामारी फैलाने में सक्षम है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना को हराने में करे सहयोग
पूर्व पार्षद ने बताया कि कोरोना को हमलोग तभी हरा सकते हैं. जब देश और समाज का हर व्यक्ति इस अभियान में अपना योगदान देगा. उन्होंने बताया कि हम सब की भलाई इसी में है कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन सख्ती से करें. लॉक डाउन के दौरान अपने -अपने घरों में रहें. घर में रहकर ही हमलोग इस खतरनाक वायरस को हरा सकते है. इसलिए अपने और अपने परिवार के लिए सरकार के आदेशों का पालन करे. सरकार ने यह फैसला हमारे भविष्य को भविष्य रखने के लिए लिया है.

पूरे देश में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. लॉक डाउन 14 अप्रैल तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देशभर में यह आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, पूरे देश में लगभग 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.