दरभंगा: कोरोना के बावजूद निजी स्कूल के प्रबंधनों की मनमानी जोरों पर है. अभी लोगों की नौकरी पर संकट है और स्कूल के फैसलों से अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों के पास स्कूल प्रबंधन की तरफ से लगातार फोन और मेसेज आ रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को दरभंगा में अभिभावकों ने निजी स्कूल संचालक के खिलाफ पैदल मार्च निकाला.
अभिभावकों का पैदल मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए दरभंगा समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है फीस जमा न होने पर ऑनलाइन क्लास रोकने का दबाव बनाया जा रहा है.
'दबाव बनाकर मोटी रकम की वसूली'
आंदोलन कर रहे अभिभावकों का कहना था कि ऑनलाइन के नाम पर बच्चों के साथ ठगी हो रही है और निजी स्कूल संचालक अभिभावक पर दबाव बनाकर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं. यही वजह है कि हम लोगों को मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम लोगों ने स्कूल प्रबंधन से भी मुलाकात की. लेकिन उन्होंने हम लोगों की बात नहीं मानी और कहा कि आप लोगों को पूरा शुल्क देना पड़ेगा, नहीं तो बच्चे की पढ़ाई बाधित हो जाएगी.
'निजी स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और अभिभावकों को मानसिक तौर पर परेशान भी किया जा रहा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. बावजूद इसके यहां के निजी स्कूल के प्रबंधक अभिभावक पर पूरी फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है':- पप्पू पूर्वे, प्रदर्शनकारी