दरभंगाः जिले में पांच साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिला समाहर्ता के पास आक्रोश प्रदर्शन किया. यह स्पीडी ट्रायल गठित कर दोषियों को फांसी की सजा और पांच सूत्री मांग को लेकर किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
पांच सूत्री मांग :-
- दुष्कर्म कांड के अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल विशेष न्यायालय में चला कर फांसी की सजा दी जाए
- बच्ची का समुचित इलाज सरकारी स्तर हो
- बच्ची की बेहतर शिक्षा का प्रबंधन सरकारी स्तर पर की जाए.
- बच्ची के परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
- जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोकथाम
दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग
आंदोलकारी प्रियंका झा ने कहा कि नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से आम लड़कियां और महिलाएं डरी हुई हैं. प्रियंका ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दे. जिससे दोबारा इस तरह की घटना न घटे.