दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. प्रखंड क्षेत्र में लगभग सैकड़ों घर ऐसे हैं जहां पिछले 25 दिनों से बाढ़ का पानी जमा हुआ है. घरों के अंदर काई जमने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायतों की बिजली बीते कई दिनों से गुल है. ऐसे में लोगों को आए दिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. इन दिनों सबसे बड़ी समस्या पीने योग्य पानी को लेकर है.
बाढ़ पीड़ितों की मानें तो पूरे इलाका जलमग्न है. लेकिन पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ जाता है. जहां एक तरफ बाढ़ के पानी से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पीने योग्य पानी के लिए भी लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बाढ़ की भयावह स्थिति के कारण निचले स्तर के सभी कलपुर्जे डूब चुके हैं. लोगों को खाना बनाने के लिए या फिर पेयजल के लिए गांव के किसी ऊंचे और सूखे स्थान पर जाना पड़ता है.
लोगों ने बताई आपबीती
वहीं अम्बेश कुमार और बिक्रम कुमार के साथ कई बाढ़ पीड़ितों ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि बाढ़ के बीच सभी नल डूब चुके हैं. ऐसे में पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी रात के अंधेरे में होती है. साफ पानी लाने के लिए बाढ़ के बीच दूर तक जाना पड़ता है. सांप-बिच्छू का भी डर लगा रहता है. सरकार की ओर से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है.