ETV Bharat / state

दरभंगा में मतगणना की तैयारियां पूरी, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा - prepration for counting completed

जिले में मतगणना केन्द्र स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बिहार पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. वहीं इस बार न्यूनतम 28 और अधिकतम 32 राउंड की काउंटिंग होगी. कोरोना महामारी के चलते जिले में दो मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं.

डीएम
मतगणना केन्द्र का जायजा लेते डीएम
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:55 PM IST

दरभंगा: जिले की 10 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति और महिला आईटीआई रामनगर में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बाजार समिति मतगणना केंद्र पर 6 विधानसभा सीटों दरभंगा शहरी, दरभंगा ग्रामीण, अलीनगर, केवटी और जाले की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. शेष बचे 4 विधानसभा सीट बहादुरपुर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम और हायाघाट की मतगणना महिला आईटीआई रामनगर में होगी.

जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं. न्यूनतम 28 और अधिकतम 32 राउंड की मतगणना होगी. दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम आज बाजार समिति मतगणना केंद्र पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने वहां मतगणना से जुड़े कई निर्देश दिए.

मतगणना केंद्र पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बिहार पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है. अगर किसी ने किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लघंन किया गया तो प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

दरभंगा: जिले की 10 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति और महिला आईटीआई रामनगर में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बाजार समिति मतगणना केंद्र पर 6 विधानसभा सीटों दरभंगा शहरी, दरभंगा ग्रामीण, अलीनगर, केवटी और जाले की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. शेष बचे 4 विधानसभा सीट बहादुरपुर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम और हायाघाट की मतगणना महिला आईटीआई रामनगर में होगी.

जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं. न्यूनतम 28 और अधिकतम 32 राउंड की मतगणना होगी. दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम आज बाजार समिति मतगणना केंद्र पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने वहां मतगणना से जुड़े कई निर्देश दिए.

मतगणना केंद्र पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. बिहार पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है. अगर किसी ने किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लघंन किया गया तो प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.