ETV Bharat / state

दरभंगा: पूरी हो गई रावण वध की तैयारी, 60 फीट के पुतले का होगा दहन - विजयादशमी

रावण वध का समय विजयादशमी के दिन शाम साढे़ पांच बजे से 6 बजे तक रखा गया है. इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, पोखर के आसपास एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी.

रावण वध की तैयारी
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:43 PM IST

दरभंगा: बिहार में हर जगह नवरात्रि की धूम मची है. दुर्गा पूजा के साथ-साथ रावण वध की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है. इसको लेकर शहर के छठी पोखर पर रावण वध की तैयारी अंतिम चरण में हैं. यहां 60 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

रावण दहन का समय विजयादशमी के दिन शाम साढे़ पांच बजे से 6 बजे तक रखा गया है. इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, पोखर के आसपास एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी. इसके आलावा स्थानीय निवासियों की मदद से चप्पे-चप्पे पर पूरी नजर रखी जाएगी. वहीं, पुलिस बलों की भी तैनाती बरकरार रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

38 सालों से हो रहा कार्यक्रम
इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार शर्मा राज ने बताया कि यहां पिछले 38 सालों से छठी पोखर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से रावण वध का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी तकरीबन 50 हजार लोग रावण वध देखने आते हैं. पवन कुमार ने कहा कि मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर वानर सेना लंका दहन करेगी. जिसके बाद भगवान राम के अवतार में निवासी 60 फीट के रावण के पुतले का वध करेंगे.

क्या कहते हैं कलाकार?
रावण का पुतला बनाने वाले मुख्य कलाकार जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 8-10 कलाकारों की टीम की मदद से पुतला तैयार होता है. इसको बनाने में 15 से 20 दिनों का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि जब वह रावण का पुतले को तैयार करते हैं तो मन में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत की बातें चलती रहती है.

darbhanga
पुतले को अंतिम रुप देते कलाकार

1982 से आयोजित कार्यक्रम
बता दें कि रावण वध की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 50 हजार की संख्या में लोगों के आने की संभावना है. गौरतलब है कि यह रावण वध कार्यक्रम साल 1982 से आयोजित होता आ रहा है.

दरभंगा: बिहार में हर जगह नवरात्रि की धूम मची है. दुर्गा पूजा के साथ-साथ रावण वध की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है. इसको लेकर शहर के छठी पोखर पर रावण वध की तैयारी अंतिम चरण में हैं. यहां 60 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

रावण दहन का समय विजयादशमी के दिन शाम साढे़ पांच बजे से 6 बजे तक रखा गया है. इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, पोखर के आसपास एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी. इसके आलावा स्थानीय निवासियों की मदद से चप्पे-चप्पे पर पूरी नजर रखी जाएगी. वहीं, पुलिस बलों की भी तैनाती बरकरार रहेगी.

पेश है रिपोर्ट

38 सालों से हो रहा कार्यक्रम
इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार शर्मा राज ने बताया कि यहां पिछले 38 सालों से छठी पोखर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से रावण वध का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी तकरीबन 50 हजार लोग रावण वध देखने आते हैं. पवन कुमार ने कहा कि मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर वानर सेना लंका दहन करेगी. जिसके बाद भगवान राम के अवतार में निवासी 60 फीट के रावण के पुतले का वध करेंगे.

क्या कहते हैं कलाकार?
रावण का पुतला बनाने वाले मुख्य कलाकार जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 8-10 कलाकारों की टीम की मदद से पुतला तैयार होता है. इसको बनाने में 15 से 20 दिनों का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि जब वह रावण का पुतले को तैयार करते हैं तो मन में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत की बातें चलती रहती है.

darbhanga
पुतले को अंतिम रुप देते कलाकार

1982 से आयोजित कार्यक्रम
बता दें कि रावण वध की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 50 हजार की संख्या में लोगों के आने की संभावना है. गौरतलब है कि यह रावण वध कार्यक्रम साल 1982 से आयोजित होता आ रहा है.

Intro:दरभंगा। शहर के छठी पोखर पर रावण वध की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कलाकार रावण के 60 फीट के पुतले को अंतिम रूप देने में लगे हैं। यहां 1982 से हर वर्ष रावण वध समारोह का आयोजन होता है। सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर यहां रावण वध होगा। ई टीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने तैयारियों का जायजा लिया।


Body:पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार शर्मा राज ने बताया कि पिछले 38 वर्षों से छठी पोखर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से रावण वध का आयोजन होता है। यहां शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी तकरीबन 50 हज़ार लोग रावण वध देखने आते हैं। मंगलवार को विजयदशमी के दिन वानर सेना लंका दहन करेगी। उसके बाद भगवान राम 60 फ़ीट के रावण का वध करेंगे। सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर नाव के साथ तैनात रहेंगे। सुरक्षा में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। शाम साढ़े पांच से छह बजे के बीच रावण वध समारोह का आयोजन होगा।


Conclusion:रावण का पुतला बनाने वाले मुख्य कलाकार जीतेंद्र शर्मा ने बताया कि 8-10 कलाकारों की टीम 15-20 दिनों की मेहनत के बाद रावण के पुतले का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि रावण का पुतला बनाते समय उनके जेहन में हमेशा बुराई, अहंकार, असत्य पर अच्छाई और सच्चाई की जीत का विचार आता है।

बाइट 1- प्रो. पवन कुमार शर्मा राज, अध्यक्ष, पूजा समिति
बाइट 2- जीतेंद्र शर्मा, पुतला बनाने वाले कलाकार

walkthrough के साथ
-----------------------------
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.