दरभंगा: बिहार में हर जगह नवरात्रि की धूम मची है. दुर्गा पूजा के साथ-साथ रावण वध की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है. इसको लेकर शहर के छठी पोखर पर रावण वध की तैयारी अंतिम चरण में हैं. यहां 60 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
रावण दहन का समय विजयादशमी के दिन शाम साढे़ पांच बजे से 6 बजे तक रखा गया है. इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, पोखर के आसपास एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी. इसके आलावा स्थानीय निवासियों की मदद से चप्पे-चप्पे पर पूरी नजर रखी जाएगी. वहीं, पुलिस बलों की भी तैनाती बरकरार रहेगी.
38 सालों से हो रहा कार्यक्रम
इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार शर्मा राज ने बताया कि यहां पिछले 38 सालों से छठी पोखर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से रावण वध का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी तकरीबन 50 हजार लोग रावण वध देखने आते हैं. पवन कुमार ने कहा कि मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर वानर सेना लंका दहन करेगी. जिसके बाद भगवान राम के अवतार में निवासी 60 फीट के रावण के पुतले का वध करेंगे.
क्या कहते हैं कलाकार?
रावण का पुतला बनाने वाले मुख्य कलाकार जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 8-10 कलाकारों की टीम की मदद से पुतला तैयार होता है. इसको बनाने में 15 से 20 दिनों का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि जब वह रावण का पुतले को तैयार करते हैं तो मन में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत की बातें चलती रहती है.
1982 से आयोजित कार्यक्रम
बता दें कि रावण वध की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 50 हजार की संख्या में लोगों के आने की संभावना है. गौरतलब है कि यह रावण वध कार्यक्रम साल 1982 से आयोजित होता आ रहा है.