दरभंगा: जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के अहेरी चौर में फॉर्च्यून और किताब व्यवसायी मो. नाजिम हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. दरभंगा पुलिस ने 48 घंटों के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई. मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
दुकान से घर लौटने के क्रम में हुई थी हत्या
बताया जा रहा है कि 8 जून की रात बहेड़ी गांव निवासी मो. नाजिम, कलवारा चौक पर अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए निकला. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उससे संपर्क करना चाहा. संपर्क नहीं होने पर उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव डबरा के पानी में मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
प्रेम प्रसंग में हत्या
इस मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला कि मृतक नाजिम की भांजी से अभियुक्त बैजू दास का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर नाजिम ने बैजू दास और अपनी भांजी से मिलने से मना किया था. उसी बात से गुस्साए बैजू दास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाजिम की हत्या कर दी और शव को डबरा में फेंक दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इस कांड के मुख्य आरोपी बैजू दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं, उसके निशानदेही पर दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभियुक्तों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्याकांड में शामिल हथियार और 4 मोबाइल सहित मृतक का बाइक भी बरामद की है. तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.