ETV Bharat / state

दरभंगा: व्यवसायी हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार - दरभंगा पुलिस को मिली सफलता

व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

police disclose businessman murder case within 48 hours in darbhanga
हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:29 PM IST

दरभंगा: जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के अहेरी चौर में फॉर्च्यून और किताब व्यवसायी मो. नाजिम हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. दरभंगा पुलिस ने 48 घंटों के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई. मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

police disclose businessman murder case within 48 hours in darbhanga
जानकारी देते नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार

दुकान से घर लौटने के क्रम में हुई थी हत्या

बताया जा रहा है कि 8 जून की रात बहेड़ी गांव निवासी मो. नाजिम, कलवारा चौक पर अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए निकला. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उससे संपर्क करना चाहा. संपर्क नहीं होने पर उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव डबरा के पानी में मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

police disclose businessman murder case within 48 hours in darbhanga
गिरफ्तार अपराधी

प्रेम प्रसंग में हत्या

इस मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला कि मृतक नाजिम की भांजी से अभियुक्त बैजू दास का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर नाजिम ने बैजू दास और अपनी भांजी से मिलने से मना किया था. उसी बात से गुस्साए बैजू दास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाजिम की हत्या कर दी और शव को डबरा में फेंक दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इस कांड के मुख्य आरोपी बैजू दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं, उसके निशानदेही पर दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभियुक्तों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्याकांड में शामिल हथियार और 4 मोबाइल सहित मृतक का बाइक भी बरामद की है. तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

दरभंगा: जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के अहेरी चौर में फॉर्च्यून और किताब व्यवसायी मो. नाजिम हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. दरभंगा पुलिस ने 48 घंटों के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई. मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

police disclose businessman murder case within 48 hours in darbhanga
जानकारी देते नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार

दुकान से घर लौटने के क्रम में हुई थी हत्या

बताया जा रहा है कि 8 जून की रात बहेड़ी गांव निवासी मो. नाजिम, कलवारा चौक पर अपनी दुकान को बंद कर घर के लिए निकला. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उससे संपर्क करना चाहा. संपर्क नहीं होने पर उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव डबरा के पानी में मिला. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

police disclose businessman murder case within 48 hours in darbhanga
गिरफ्तार अपराधी

प्रेम प्रसंग में हत्या

इस मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला कि मृतक नाजिम की भांजी से अभियुक्त बैजू दास का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर नाजिम ने बैजू दास और अपनी भांजी से मिलने से मना किया था. उसी बात से गुस्साए बैजू दास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाजिम की हत्या कर दी और शव को डबरा में फेंक दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इस कांड के मुख्य आरोपी बैजू दास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं, उसके निशानदेही पर दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभियुक्तों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्याकांड में शामिल हथियार और 4 मोबाइल सहित मृतक का बाइक भी बरामद की है. तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.