दरभंगा: जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में मतदान कराए जाने हैं. इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. वहीं सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद और सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर एक फ्लैग मार्च निकाला गया.
सघन वाहन चेकिंग अभियान
सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर 15 कंपनियां एसएसबी और सीआरपीएफ जिले में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस बल को जिले भर में तैनात किया गया है. इसके साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
जानिए कौन से क्षेत्र में कब होगा मतदान
चुनाव के दौरान चलाई जा रही विशेष अभियान के तहत अपराध पर काफी लगाम लगाया गया है. जिले में दूसरे चरण में तीन नवंबर को कुशेश्वर स्थान, गौड़ा बौराम, अलीनगर, बेनीपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है, जबकि तीसरे चरण में 7 नवंबर को दरभंगा शहरी, केवटी, जाले, हायाघाट और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है.