दरभंगाः सदर थाना के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के नैना घाट के ठीका टोला चौक पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक वाहन की चोरी कर ले जा रहे चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गाड़ी सहित दो मोबाइल को बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आये एक अपराधी की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी आदिल सेफ के रूप में की गई है. वहीं दूसरे की पहचान दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के दीपेश कुमार साह के रूप में की गई है.
2 चोर गिरफ्तार
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि भालपट्टी ओपी की पुलिस कल गश्ती कर रही थी. उसी दौरान गश्ती की टीम ने देखा कि दो लोग एक पल्सर बाइक को टोचन कर ले जा रहे है. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उन लोगों से पुछताछ की, तो उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आसपास के लोगों से पुछताछ की, तो एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी बताते हुए गाड़ी की पहचान कर ली. पुलिस ने उन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की बाइक बरामद
वहीं, उन्होंने बताया कि दीपेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसके खिलाफ मनीगाछी थाना में मामला दर्ज है. भालपट्टी ओपी में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.