दरभंगा: पुलिस ने जिले में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन सिम बरामद हुआ है.
गिरफ्तार आरोपी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर छिपलिया गांव का रहने वाला है. जिसका नाम मोनू कुमार है. आरोपी के खिलाफ बहादुरपुर थाना, नगर थाना और लहेरियासराय थाना सहित जिले के और थानों में मामले दर्ज हैं. यह सारे मामले मोटरसाइकिल चोरी और लूटपाट को लेकर हैं. ऐसे में पुलिस दो महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पास मोनू शनिवार देर शाम अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना को अंजाम देने के फिराक में था. उसी दौरान पुलिस की जीप को आते देख वे लोग भागने लगे. शक के आधार पर पुलिस बल ने उनका पीछा किया. जिसमें मोनू पकड़ा गया. वहीं, उसके साथी भागने में सफल रहें.
पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को आरोपी से पूछताछ के क्रम में बहुत सारी जानकारी मिली है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया जायेगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.