ETV Bharat / state

दरभंगाः अंतरराज्यीय वाहन लूटेरा गिरोह का भंडाफोड़, 24 गाड़ी समेत 7 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अंतर राज्य वाहन लूटेरा एवं चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें सात लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये लूटेरे बिहार के जिलों से वाहन चोरी कर यूपी में इसे बेचने का काम करते थे.

police
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 10:51 AM IST

दरभंगाः जिला पुलिस ने अंतर राज्य वाहन लूटेरा एवं चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें सात लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जबकि गिरोह के अन्य कई सदस्य अभी भी फरार हैं. ये लूटेरे बिहार के जिलों से वाहन चोरी कर यूपी में इसे बेचने का काम करते थे.

गिरफ्तार वाहन लुटेरों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामीदपुर गांव निवासी सुशील सिंह और उसी जिला के बिंदवलिया गांव का रहने वाला मनोज यादव है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी सिवान जिला के भगवानपुर हसनपुर निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अभय कुमार हैं.

एसएसपी रामबाबू ने बताया कि ये सभी अपराधी आसपास के जिलो में जाकर गाड़ियों की चोरी या फिर लूट करते थे. ये लूटेरे सभी वाहनों को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रामकोला थाना के मधुमटका गांव के वाहन मिस्त्री सलाउद्दीन के गैरेज में रख कर बेचने का काम करते है. पुलिस के द्वारा की गई करवाई में गैरेज से 22 ट्रैक्टर, एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है.

undefined
बयान देते एसएसपी
undefined

कई लूटेरे गोपालगंज पुलिस के हवाले

एसएसपी ने ये भी बताया कि वाहन लुटेरों में शामिल कैलाश कुमार, विशाल, सीताराम पासवान जो दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी हैं. मिंटू कुमार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र फुल गांव का रहने वाला है और मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर गोपालगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इन वाहन लुटेरो को गोपालगंज की पुलिस तलाश कर रही थी.

दरभंगाः जिला पुलिस ने अंतर राज्य वाहन लूटेरा एवं चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें सात लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जबकि गिरोह के अन्य कई सदस्य अभी भी फरार हैं. ये लूटेरे बिहार के जिलों से वाहन चोरी कर यूपी में इसे बेचने का काम करते थे.

गिरफ्तार वाहन लुटेरों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामीदपुर गांव निवासी सुशील सिंह और उसी जिला के बिंदवलिया गांव का रहने वाला मनोज यादव है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी सिवान जिला के भगवानपुर हसनपुर निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अभय कुमार हैं.

एसएसपी रामबाबू ने बताया कि ये सभी अपराधी आसपास के जिलो में जाकर गाड़ियों की चोरी या फिर लूट करते थे. ये लूटेरे सभी वाहनों को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रामकोला थाना के मधुमटका गांव के वाहन मिस्त्री सलाउद्दीन के गैरेज में रख कर बेचने का काम करते है. पुलिस के द्वारा की गई करवाई में गैरेज से 22 ट्रैक्टर, एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है.

undefined
बयान देते एसएसपी
undefined

कई लूटेरे गोपालगंज पुलिस के हवाले

एसएसपी ने ये भी बताया कि वाहन लुटेरों में शामिल कैलाश कुमार, विशाल, सीताराम पासवान जो दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी हैं. मिंटू कुमार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र फुल गांव का रहने वाला है और मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर गोपालगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इन वाहन लुटेरो को गोपालगंज की पुलिस तलाश कर रही थी.

Intro:दरभंगा पुलिस ने अंतर राज्य वाहन लूटेरा एवं चोर गिरोह का उदभेदन करते हुए तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वाहन लुटेरों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामीदपुर गांव निवासी सुशील सिंह व उसी जिला के बिंदवलिया गांव मनोज यादव तथा सिवान जिला के भगवानपुर हसनपुर निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अभय कुमार है।

एसएसपी रामबाबू ने बताया कि वहान लुटेरों में शामिल कैलाश कुमार, विशाल, सीताराम पासवान जो दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी हैं। वही वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र फुल गांव के निवासी मिंटू कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर गोपालगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इन वाहन लुटेरे को गोपालगंज की पुलिस तलाश कर रही थी।

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि ये सभी अपराधी आसपास के जिले में जाकर गाड़ियों की चोरी या फिर लूट करते है और सभी वाहनों को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रामकोला थाना के मधुमटका गांव के वाहन मिस्त्री सलाउद्दीन के गैरेज में रख कर बेचने का काम करते है। पुलिस के द्वारा की गई करवाई में गैरेज से 22 ट्रेक्टर, एक बोलोरो तथा एक स्कॉर्पियो को जप्त किया है।


Body:NO


Conclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.