दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan Assembly By-election) को लेकर एक तरफ जहां सियासी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं, वहीं पुलिस-प्रशासन भी शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान (Peaceful, Fearless and Fair Voting) की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: '15 वर्षों में जिन्होंने बाढ़ की विभीषिका के भूगोल को बढ़ाया, वे आज बाढ़ के स्थायी समाधान की बात कर रहे हैं'
30 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत एसएसबी के जवानों ने कुशेश्वरस्थान के दुर्गम इलाकों में नदी में 'जननायक एक्सप्रेस' पर सवार होकर फ्लैग मार्च किया. 'जननायक एक्सप्रेस' दरअसल कोई रेलगाड़ी नहीं बल्कि एक नाव है. लोगों का ध्यान इस फ्लैग मार्च पर दिलाने के लिए इस नाव का नाम 'जननायक एक्सप्रेस' रखा गया है.
पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नाव से कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ, सिमरटोका और कोला समेत दियारा इलाके के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान कई वांछित अपराधियों की धर-पकड़ भी की गई.
ये भी पढ़ें: 47 साल बीत गए.. लेकिन 'सकरी-हसनपुर रेल लाइन' पर नहीं दौड़ी ट्रेन, लोगों ने कहा- 'लगता नहीं पूरा होगा सपना'
इस दौरान बिरौल इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरे इलाके में सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी के तहत पुलिस ने एसएसबी की 15वीं बटालियन के साथ मिल कर फ्लैग मार्च निकाला है. वे कहते हैं कि चूकि इस इलाके में जाने का कोई दूसरा साधन नहीं है, इसलिए पुलिस और एसएसबी के जवान नाव पर सवार होकर ही फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.
आपको बताएं कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी नए आदेश को देखते हुए यहां 48 के बजाए 72 घंटे पहले यानी 27 अक्टूबर को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. साथ ही मतदान के घंटे में भी कमी की गई है. कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.