ETV Bharat / state

LNMU में ड्रामा विषय में PHD कोर्स बंद, 500 से ज्यादा छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी - ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स बंद

ललित नारायण मिथिला विवि के संगीत-नाट्य विभाग में संचालित पीएचडी कोर्स को बंद कर दिया गया है, वहां से सम्बंधित विषय में पीजी करने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. पीएचडी कर शिक्षक बनें, छात्रों का ऐसा ख्वाब टूट गया है, छात्रों ने विवि के कुलपति से ड्रामा में पीएचडी कोर्स शुरू करने की मांग की है.

एलएनएमयू: ड्रामा विषय मे पीएचडी कोर्स बंद
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:43 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के संगीत-नाट्य विभाग में संचालित ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स को बंद कर दिया गया है, जबकि पूरे राज्य में ललित नारायण मिथिला विवि एकमात्र विवि है, जहां संगीत और नाटक विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. यहां पीएचडी नहीं होने की स्थिति में छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा, जो सामान्य और गरीब छात्रों के लिये मुश्किल है.

lnmu: phd course closed in drama, more than 500 students got frustrated
विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार.

विवि छात्रों की मांग
विवि से ड्रामा में पीजी कर चुके छात्र विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में कोर्स किया था, तब से अब तक 500 छात्र इस विषय में पीजी कर चुके हैं. वर्ष 2014 में ड्रामा विषय में पीएचडी हुआ था उसके बाद विवि ने उसे बंद कर दिया. विवि का कहना है कि ड्रामा में शिक्षक नहीं हैं इसलिये पीएचडी नहीं हो सकता. विशाल कुमार ने सवाल किया कि वर्ष 2014 में बिना शिक्षक के पीएचडी किस आधार पर कराया गया. साथ ही कुलपति से वर्ष 2014 के आधार पर ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स बहाल करने की मांग की है.

छात्र और कुलपति का बयान.

विवि के कुलपति ने बताया
वहीं, विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ड्रामा विषय में पीएचडी पास किया हुआ कोई शिक्षक विवि में नहीं है. नियम यह है कि जो शिक्षक ड्रामा विषय मे पीएचडी में सुपरवाइजर बनते हैं उनका उस विषय में पीएचडी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र किसी दूसरे विवि से पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि विवि ने राजभवन को ड्रामा विषय के शिक्षकों की कमी से अवगत कराया है और साथ ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाल करने की मांग की है.

lnmu: phd course closed in drama, more than 500 students got frustrated
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के संगीत-नाट्य विभाग में संचालित ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स को बंद कर दिया गया है, जबकि पूरे राज्य में ललित नारायण मिथिला विवि एकमात्र विवि है, जहां संगीत और नाटक विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. यहां पीएचडी नहीं होने की स्थिति में छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा, जो सामान्य और गरीब छात्रों के लिये मुश्किल है.

lnmu: phd course closed in drama, more than 500 students got frustrated
विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार.

विवि छात्रों की मांग
विवि से ड्रामा में पीजी कर चुके छात्र विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में कोर्स किया था, तब से अब तक 500 छात्र इस विषय में पीजी कर चुके हैं. वर्ष 2014 में ड्रामा विषय में पीएचडी हुआ था उसके बाद विवि ने उसे बंद कर दिया. विवि का कहना है कि ड्रामा में शिक्षक नहीं हैं इसलिये पीएचडी नहीं हो सकता. विशाल कुमार ने सवाल किया कि वर्ष 2014 में बिना शिक्षक के पीएचडी किस आधार पर कराया गया. साथ ही कुलपति से वर्ष 2014 के आधार पर ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स बहाल करने की मांग की है.

छात्र और कुलपति का बयान.

विवि के कुलपति ने बताया
वहीं, विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ड्रामा विषय में पीएचडी पास किया हुआ कोई शिक्षक विवि में नहीं है. नियम यह है कि जो शिक्षक ड्रामा विषय मे पीएचडी में सुपरवाइजर बनते हैं उनका उस विषय में पीएचडी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र किसी दूसरे विवि से पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि विवि ने राजभवन को ड्रामा विषय के शिक्षकों की कमी से अवगत कराया है और साथ ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाल करने की मांग की है.

lnmu: phd course closed in drama, more than 500 students got frustrated
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय.
Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि के संगीत-नाट्य विभाग में संचालित पीएचडी कोर्स को बंद कर दिया गया। इसकी वजह से वहां से इस विषय में पीजी करने वाले छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है। उनका इस विषय में पीएचडी कर शिक्षक बनने का सपना टूट गया है। छात्रों ने विवि के कुलपति से ड्रामा में पीएचडी कोर्स शुरू करने की मांग की है।


Body:विवि के संगीत-नाट्य विभाग से ड्रामा में पीजी कर चुके छात्र विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में कोर्स किया था। तब से अब तक 500 छात्र इस विषय में पीजी कर चुके हैं। उस साल ड्रामा विषय में पीएचडी हुआ था। उसके बाद विवि ने उसे बंद कर दिया। विवि का तर्क है कि ड्रामा में शिक्षक नहीं हैं, इसलिये पीएचडी नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल किया कि तब वर्ष 2014 में बिना शिक्षक के पीएचडी किस आधार पर कराया गया। उन्होंने कुलपति से वर्ष 2014 के आधार पर ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स बहाल करने की मांग की है।


Conclusion:उधर, विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ड्रामा विषय में पीएचडी पास किया हुआ कोई शिक्षक विवि में नहीं है। नियम यह है कि जो शिक्षक ड्रामा विषय मे पीएचडी में सुपरवाइजर बनते हैं उनका उस विषय में पीएचडी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र किसी दूसरे विवि से पीएचडी कर सकते हैं। हालांकि विवि ने राजभवन को ड्रामा विषय के शिक्षकों की रिक्ति भेजी है और बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाल करने की मांग की है।

बता दें कि बिहार में ललित नारायण मिथिला विवि एकमात्र विवि है जहां संगीत और नाटक विषय में पीजी की पढ़ाई होती है। यहां पीएचडी नहीं होने की स्थिति में छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा, जो सामान्य और गरीब छात्रों के लिये मुश्किल है।

बाइट 1- विशाल कुमार, छात्र
बाइट 2- प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलपति, एलएनएमयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.