दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के संगीत-नाट्य विभाग में संचालित ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स को बंद कर दिया गया है, जबकि पूरे राज्य में ललित नारायण मिथिला विवि एकमात्र विवि है, जहां संगीत और नाटक विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. यहां पीएचडी नहीं होने की स्थिति में छात्रों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा, जो सामान्य और गरीब छात्रों के लिये मुश्किल है.
विवि छात्रों की मांग
विवि से ड्रामा में पीजी कर चुके छात्र विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में कोर्स किया था, तब से अब तक 500 छात्र इस विषय में पीजी कर चुके हैं. वर्ष 2014 में ड्रामा विषय में पीएचडी हुआ था उसके बाद विवि ने उसे बंद कर दिया. विवि का कहना है कि ड्रामा में शिक्षक नहीं हैं इसलिये पीएचडी नहीं हो सकता. विशाल कुमार ने सवाल किया कि वर्ष 2014 में बिना शिक्षक के पीएचडी किस आधार पर कराया गया. साथ ही कुलपति से वर्ष 2014 के आधार पर ड्रामा विषय में पीएचडी कोर्स बहाल करने की मांग की है.
विवि के कुलपति ने बताया
वहीं, विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ड्रामा विषय में पीएचडी पास किया हुआ कोई शिक्षक विवि में नहीं है. नियम यह है कि जो शिक्षक ड्रामा विषय मे पीएचडी में सुपरवाइजर बनते हैं उनका उस विषय में पीएचडी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र किसी दूसरे विवि से पीएचडी कर सकते हैं. हालांकि विवि ने राजभवन को ड्रामा विषय के शिक्षकों की कमी से अवगत कराया है और साथ ही बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बहाल करने की मांग की है.