दरभंगा: जिले के जाले थाना क्षेत्र के भिरोहा गांव में खिरोई नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के चक दोनाई गांव निवासी की रुप में की गई है, जो भिरोहा में अपनी ससुराल में रहता था.
बताया जाता है कि शुक्रवार को वह व्यक्ति नदी किनारे शौच के लिए गया था. जहां उसका पांव फिसल गया और वह नदी में चला गया. इस घटना की सूचना के बाद इलाके में मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने नदी में बोट से उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिल सक. वहीं, शनिवार को उसका शव नदी में उपलाता हुआ दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोोगं की मदद से शव को पानी से निकाला.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
स्थानीय त्रिलोक मिश्रा ने बताया कि मो. सलाम आठ साल से अपनी ससुराल में रहता था. उसकी मौत की सूचना के बाद उसके पिता मो. शादाब यहां आए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.