ETV Bharat / state

युवक की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जामकर की आगजनी - ईटीवी न्यूज बिहार

दरभंगा के बिरौल इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या (Youth Murder In Darbhanga) के बाद पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और आगजनी की. साथ ही जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

दरभंगा में युवक की हत्या के बाद आक्रोश
दरभंगा में युवक की हत्या के बाद आक्रोश
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:02 PM IST

दरभंगाः जिले बिरौल इलाके में चार दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को लोगों (People Protest In Darbhanga) का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बिरौल-बेनीपुर सड़क को जामकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान आगजनी भी की गई. जिससे बिरौल से बेनीपुर और दरभंगा के बीच आवागमन प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया कत्ल का आरोप

मृतक युवक संदीप के पिता विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या उसके दो दोस्तों ने मिल कर कर दी थी. हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की. इसी के विरोध में वे सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें - भागलपुर: कैश, सोने की चेन व अगूंठी के लिए बहू की हत्या

बता दें कि पिछले कुछ महीने से जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस इन पर नियंत्रण कर पाने में सफल नहीं हो पा रही है. इसके विरोध में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. बिरौल में हुए हत्या मामले भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे लोगों में नराजगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगाः जिले बिरौल इलाके में चार दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को लोगों (People Protest In Darbhanga) का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बिरौल-बेनीपुर सड़क को जामकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान आगजनी भी की गई. जिससे बिरौल से बेनीपुर और दरभंगा के बीच आवागमन प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया कत्ल का आरोप

मृतक युवक संदीप के पिता विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या उसके दो दोस्तों ने मिल कर कर दी थी. हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की. इसी के विरोध में वे सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें - भागलपुर: कैश, सोने की चेन व अगूंठी के लिए बहू की हत्या

बता दें कि पिछले कुछ महीने से जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस इन पर नियंत्रण कर पाने में सफल नहीं हो पा रही है. इसके विरोध में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. बिरौल में हुए हत्या मामले भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे लोगों में नराजगी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.