दरभंगा: बिहार के गांव तो गांव शहर के लोग भी एक अदद सड़क के लिए तरसते हैं. दरभंगा नगर निगम (Darbhanga Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 24 और 25 को जोड़नेवाली सड़क पिछले कई दशक से खराब है. जलजमाव (Water Logging In Darbhanga) से परेशान लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अख्तियार किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए बगहा नगर परिषद के चेयरमैन का मोहल्ला, 6 महीने ऐसे ही रहते हैं हालात
दो वार्डों की सीमा पर होने के कारण इस सड़क की मरम्मत में कई पेंच फंसते हैं. इसकी वजह से इस इलाके के रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इससे आजिज आकर दोनों वार्डों के लोगों ने मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया है.
इसके तहत गुरुवार को लोगों ने सड़क पर धान रोपनी (Planting Paddy On Road) कर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों में नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा था. सड़क की समस्या से इन लोगों ने कई बार नगर निगम को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मैंने जब से होश संभाला है तब से इस सड़क को खस्ताहाल ही देखा है. इस सड़क से मिल्लत कॉलेज और सीएम कॉलेज समेत कई महत्वपूर्ण स्थान जुड़े हुए हैं. इसके बावजूद इस सड़क की हालत इतनी खराब है. वार्ड पार्षद इसपर ध्यान दें. अगर यह मसला हल नहीं हुआ तो अब नगर निगम को घेरा जाएगा, टैक्स रोक दिया जाएगा, केस किया जाएगा.- जावेद खान, स्थानीय
वार्ड 24 और 25 के लोगों के लिए इस सड़क पर चलना बहुत ही कष्टदायक है. इसलिए दोनों वार्ड के लोगों ने मिल कर सड़क पर धान रोपनी कर प्रदर्शन किया है. साथ ही इन लोगों ने कहा है कि अगर इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो अब नगर निगम का घेराव किया जाएगा. साथ ही लोगों ने शहर को जाम करने की भी घोषणा की है.
बता दें कि दरभंगा शहर के कई वार्ड जलनिकासी नहीं होने की वजह से जलजमाव से ग्रस्त रहते हैं. इसकी वजह से सड़कों का मरम्मत कराने के बाद भी उनका सही से मेंटेनेंस नहीं हो पाता है. इससे लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ता है. आए दिन नगर निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा इसी तरह से फूटता है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा के ऐतिहासिक तालाबों को बचाने में जुटा निगम प्रशासन, हो रहा सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें- ये दरभंगा नगर निगम है बाबू: यहां शौचालय में चलती है शॉप, सड़क पर होती है गंदगी !