ETV Bharat / state

दरभंगा में बाढ़: भूख की चपेट में आई जनता सड़कों पर, लेकिन नहीं मिला सरकारी मदद - bihar news

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इस कारण लोग सड़क पर रहने को मजबूर है. वहीं, बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:52 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 11:54 PM IST

दरभंगा: जिले के 18 में से 15 प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. इस कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी इससे प्रभावित हुई है. हालांकि बाढ़ का पानी अब उतरना शुरू हो गया है, लेकिन कई इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

Darbhanga
सड़कों पर लोग

दरभंगा सदर प्रखंड के बुच्चामन गांव में भी अब तक बाढ़ का पानी जमा है. इसकी वजह से इस गांव के 85 परिवार भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली एनएच 527बी पर करीब एक महीना से रह रहे हैं. मुखिया ने इनको एक प्लास्टिक शीट देकर गए. इसके बाद दोबारा इनकी सुधि लेने लौट कर नहीं आए. अब वह प्लास्टिक शीट फट गई है. तो लोग बारिश में भीगते हैं और कड़ी धूप बर्दाश्त करते हैं. इनके लिए एक कम्युनिटी किचन शुरू किया गया था जो एक सप्ताह से बंद है. लोगों के सामने अपने भोजन से लेकर पशुओं के चारे तक की समस्या आ गई है.

Darbhanga
बाढ़ के कारण सड़कों पर लोग

सड़क पर रहने को मजबूर हैं बाढ़ पीड़ित
स्थानीय जगदीश चौधरी ने कहा कि पिछले एक महीना से वे लोग सड़क पर बच्चों और माल-मवेशियों के साथ रह रहे हैं. यहां खाने-पीने और रहने की बहुत दिक्कत है. पशुओं के लिए चारा भी बहुत कष्ट से मिलता है. उन्होंने कहा कि एक काले रंग की प्लास्टिक शीट शुरू में मिली थी, जो अब फट गई है. फिर भी उसमें रहते हैं. बारिश में भीगते हैं और धूप में छटपटाते हैं.

देखें रिपोर्ट

'रात को नहीं आती है नींद'
स्थानीय मनोहर राय ने कहा कि इस व्यस्त सड़क पर 24 घंटे बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती हैं। बाल-बच्चों के साथ रहते हैं. रात को नींद नहीं आती. हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. खाने-पीने की बहुत दिक्कत है. एक बार भी कोई सरकारी अधिकारी या जन प्रतिनिधि देखने नहीं आता है.

दरभंगा: जिले के 18 में से 15 प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं. इस कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी इससे प्रभावित हुई है. हालांकि बाढ़ का पानी अब उतरना शुरू हो गया है, लेकिन कई इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

Darbhanga
सड़कों पर लोग

दरभंगा सदर प्रखंड के बुच्चामन गांव में भी अब तक बाढ़ का पानी जमा है. इसकी वजह से इस गांव के 85 परिवार भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली एनएच 527बी पर करीब एक महीना से रह रहे हैं. मुखिया ने इनको एक प्लास्टिक शीट देकर गए. इसके बाद दोबारा इनकी सुधि लेने लौट कर नहीं आए. अब वह प्लास्टिक शीट फट गई है. तो लोग बारिश में भीगते हैं और कड़ी धूप बर्दाश्त करते हैं. इनके लिए एक कम्युनिटी किचन शुरू किया गया था जो एक सप्ताह से बंद है. लोगों के सामने अपने भोजन से लेकर पशुओं के चारे तक की समस्या आ गई है.

Darbhanga
बाढ़ के कारण सड़कों पर लोग

सड़क पर रहने को मजबूर हैं बाढ़ पीड़ित
स्थानीय जगदीश चौधरी ने कहा कि पिछले एक महीना से वे लोग सड़क पर बच्चों और माल-मवेशियों के साथ रह रहे हैं. यहां खाने-पीने और रहने की बहुत दिक्कत है. पशुओं के लिए चारा भी बहुत कष्ट से मिलता है. उन्होंने कहा कि एक काले रंग की प्लास्टिक शीट शुरू में मिली थी, जो अब फट गई है. फिर भी उसमें रहते हैं. बारिश में भीगते हैं और धूप में छटपटाते हैं.

देखें रिपोर्ट

'रात को नहीं आती है नींद'
स्थानीय मनोहर राय ने कहा कि इस व्यस्त सड़क पर 24 घंटे बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती हैं। बाल-बच्चों के साथ रहते हैं. रात को नींद नहीं आती. हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. खाने-पीने की बहुत दिक्कत है. एक बार भी कोई सरकारी अधिकारी या जन प्रतिनिधि देखने नहीं आता है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.