दरभंगा: दिल्ली में आप की सफलता के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर बिहार को बचा सकते हैं. जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर, आरजेडी और भी अन्य लोगों का नाम लिया. पप्पू यादव ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो बस वह ईमानदार होना चाहिए.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी बताया. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि देश में एक नई राजनीति की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की है. महज 4 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जनता का विश्वास जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' स्लोगन के साथ तेज प्रताप ने जारी किया पोस्टर
सरकार बनी तो बिहार में बिकेगी शराब- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है तो गुजरात की तर्ज पर बिहार में भी शराब बिकेगी. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है तो जिला स्तर पर जो 2 स्टार और 3 स्टार टाइप के होटल हैं, वहां शराब की बिक्री की जाएगी. जो चीज पूरे देश में बिक रही है वह बिहार में भी मिलनी चाहिए.