ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बोले पप्पू यादव- नफरत की राजनीति पर विकास की हुई जीत - जाप संरक्षक पप्पू यादव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत की हैट्रिक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. केजरीवाल की जीत पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव
जाप संरक्षक पप्पू यादव
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 2:06 PM IST

दरभंगा: मधेपुरा के पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे. परिसदन में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर पहली बार लोगों ने एकमत होकर अरविंद केजरीवाल के विकास के काम पर वोट दिया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने नफरत की राजनीति को छोड़कर विकास के मुद्दे पर मोहब्बत की लकीर खींच दी है. साथ ही कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब सिर्फ ईवीएम के भरोसे चुनाव जीत सकती है, जनता के भरोसे नहीं.

'दिल्ली की विकास के कारण केजरीवाल की हुई जीत'
पप्पू यादव ने कहा कि नेहरू जी ने तीन करोड़ की एलआईसी शुरू की थी. जो आज 32 लाख करोड़ की हो गई है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल एलआईसी को तीन हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और आपने उसके शेयर को बेच दिया. पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दादा ने जमीन खरीदी और पोते ने सब कुछ बेच दी. इसीलिए इस बार हनुमान जी और राम जी दोनों की कृपा अरविंद केजरीवाल को मिली है.

पेश है रिपोर्ट

'नफरत की राजनीति की वजह से भाजपा की हुई हार'
पप्पू यादव ने कहा कि नफरत करने वाले लोगों के साथ कोई भी खड़ा नहीं रहता है. अब तो उन्हे भगवान ही बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ जनता का इस्तेमाल करती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने सत्ता के लिए जितना यह पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं. उतना हनुमान चालीसा का पाठ पढ़े होते तो, बीजेपी को थोड़ी बुद्धि आ गई होती.

दरभंगा: मधेपुरा के पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव बुधवार को दरभंगा पहुंचे. परिसदन में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. साथ ही कहा कि विकास के नाम पर पहली बार लोगों ने एकमत होकर अरविंद केजरीवाल के विकास के काम पर वोट दिया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने नफरत की राजनीति को छोड़कर विकास के मुद्दे पर मोहब्बत की लकीर खींच दी है. साथ ही कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अब सिर्फ ईवीएम के भरोसे चुनाव जीत सकती है, जनता के भरोसे नहीं.

'दिल्ली की विकास के कारण केजरीवाल की हुई जीत'
पप्पू यादव ने कहा कि नेहरू जी ने तीन करोड़ की एलआईसी शुरू की थी. जो आज 32 लाख करोड़ की हो गई है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल एलआईसी को तीन हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और आपने उसके शेयर को बेच दिया. पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दादा ने जमीन खरीदी और पोते ने सब कुछ बेच दी. इसीलिए इस बार हनुमान जी और राम जी दोनों की कृपा अरविंद केजरीवाल को मिली है.

पेश है रिपोर्ट

'नफरत की राजनीति की वजह से भाजपा की हुई हार'
पप्पू यादव ने कहा कि नफरत करने वाले लोगों के साथ कोई भी खड़ा नहीं रहता है. अब तो उन्हे भगवान ही बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ जनता का इस्तेमाल करती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने सत्ता के लिए जितना यह पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं. उतना हनुमान चालीसा का पाठ पढ़े होते तो, बीजेपी को थोड़ी बुद्धि आ गई होती.

Last Updated : Feb 12, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.