दरभंगा: जिले में प्रेस कांफ्रेंस कर जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किये जाने की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने बिहार में एनआरसी लागू किये जाने को लेकर रक्षा मंत्री को ललकारा है. वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा है.
पीएम मोदी की आलोचना
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किये जाने का आलोचना करते हुए कहा कि ये भारत की विदेश नीति के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 6 करोड़ युवाओं की नौकरियां चली गयीं. पीएम मोदी के अमेरिका जाने से पहले कॉरपोरेट टैक्स घटा दिया गया. यहां एलआईसी का पैसा कॉरपोरेट को दिया जा रहा है. ट्रंप को खुश किया जा रहा है. ये बातें अमेरिका में बसे भारतीयों को भी बतायी जानी चाहिये.
रक्षा मंत्री से दो-दो हाथ करने को तैयार पप्पू यादव
जाप संरक्षक ने पटना आये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनआरसी के मुद्दे पर ललकारा. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह बिहार में आकर अपनी ही सरकार के मुखिया को डराते-धमकाते हैं. कहते हैं कि जो लोग अनुच्छेद 370 हटाने और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, जनता उनको सबक सिखा देगी. इस पर उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो रक्षा मंत्री बिहार के सीमांचल में एनआरसी लागू करवा कर दिखाएं. पप्पू यादव के जीते जी सीमांचल का कोई भी व्यक्ति अधिकारियों को एनआरसी के लिए आवेदन नहीं देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुद राजनाथ सिंह से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं.
कब तक छुपा-छुपी का खेल खेलेंगे सीएम-पप्पू यादव
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सीएम तीन तलाक, अनुच्छेद 370 को हटाने और एनआरसी का विरोध कर रहे थे तो अब चुप क्यों हैं. कब तक छुपा-छुपी का खेल खेलते रहेंगे. वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि वे लालू के नवरत्न हैं. अकबर और अशोक भी मूर्ख थे, लेकिन उनके नवरत्नों ने दुनिया में पहचान दिलाई थी. उसी तरह तेजस्वी को रघुवंश प्रसाद सिंह की सलाह मानकर चलनी चाहिये.