ETV Bharat / state

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन

भाकपा माले नेताओं ने 3 दिन से चल रहे प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों के धरना प्रदर्शन के दौरान उन लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने डीएम और डीडीसी से हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाने की मांग की. वहीं, पूर्व प्रमुख हरि पासवान ने 20 लाख रुपए की अवैध निकासी की जांच वरीय पदाधिकारी से करवाने की मांग की.

Panchayat committee members protest in Bahadurpur block of Darbhanga
Panchayat committee members protest in Bahadurpur block of Darbhanga
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:43 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड पर विगत 13 जुलाई से प्रखंड प्रमुख सहित पंचायत समिति के सदस्य धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों की ओर से पंचम वित्त वर्ष में 20 लाख की अवैध निकासी की वरीय पदाधिकारी से जांच करवाने की मांग की जा रही है. बुधवार को भाकपा माले नेताओं ने इन पंचायत समिति सदस्यों से मुलाकात की.

इस मौके पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि 3 दिन से धरना जारी रहने के बाद भी किसी पदाधिकारी का सुधि नहीं लेना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने धरना दे रहे पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही हावी है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है. प्रखंड में अपनी मनमानी जारी रखने के लिए बीडीओ, प्रखंड पंचायत समिति की बैठक नहीं करवा रहे हैं.

डीडीसी और डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
इसके अलावा अभिषेक कुमार ने डीडीसी और डीएम से बात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रखंड पंचायत समिति की बैठक तुरंत आयोजित करने की भी मांग की. वहीं, इस मौके पर खेग्रामस जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जंगी यादव ने कहा कि पदाधिकारियों को इन जनप्रतिनिधियों से जल्द वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड पर विगत 13 जुलाई से प्रखंड प्रमुख सहित पंचायत समिति के सदस्य धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों की ओर से पंचम वित्त वर्ष में 20 लाख की अवैध निकासी की वरीय पदाधिकारी से जांच करवाने की मांग की जा रही है. बुधवार को भाकपा माले नेताओं ने इन पंचायत समिति सदस्यों से मुलाकात की.

इस मौके पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि 3 दिन से धरना जारी रहने के बाद भी किसी पदाधिकारी का सुधि नहीं लेना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने धरना दे रहे पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही हावी है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है. प्रखंड में अपनी मनमानी जारी रखने के लिए बीडीओ, प्रखंड पंचायत समिति की बैठक नहीं करवा रहे हैं.

डीडीसी और डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
इसके अलावा अभिषेक कुमार ने डीडीसी और डीएम से बात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. साथ ही उन्होंने प्रखंड पंचायत समिति की बैठक तुरंत आयोजित करने की भी मांग की. वहीं, इस मौके पर खेग्रामस जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया जंगी यादव ने कहा कि पदाधिकारियों को इन जनप्रतिनिधियों से जल्द वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.