ETV Bharat / state

दरभंगा: पंचायत समिति की बैठक, सहकारिता के कुल 8 बिंदुओं पर हुई चर्चा - पंचायत समिति की आयोजित की गई बैठक

दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सड़कों की मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन और प्रखंड सहकारिता के कुल 8 बिंदुओं पर चर्चा हुई.

etv bharat
पंचायत समिति की आयोजित की गई बैठक.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:33 PM IST

दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख रेखा देवी की अध्यक्षता और बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महताब अंसारी के संचालन में पंचायत समिति की बैठक की गई. इस बैठक में अधिकांश मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

सहकारिता के कुल 8 बिंदुओं पर हुई चर्चा
आज की बैठक में किसी भी गैरसद्स्यों की सदन में प्रवेश पर पूरी रोक रही. बैठक में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन और प्रखंड सहकारिता कुल 8 बिंदुओं पर चर्चा हुई.

सर्वाधिक मामले बीईओ के खिलाफ उठाए गए
बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वाधिक मामले बीईओ के खिलाफ उठाए. सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा भवन बन जाने के बावजूद यहां कार्यालय कार्यों का निष्पादन नहीं होना, स्कूलों में ससमय शिक्षा समिति की बैठक नहीं होना और प्रखंड के शिक्षकों के मनमाने ढंग से स्थानांतरण किए जाने, बाढ़ जैसी आपदा के समय मोबाइल पर उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाया. इनके सम्पूर्ण कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट किया.

जांच हेतु 5 सदस्यीय कमेटी का किया जाएगा गठन
सदस्यों ने बीईओ रामेश्वर द्विवेदी की क्रियाकलापों की जांच हेतु 5 सदस्यी कमेटी गठन का निर्णय लिया और इनके वेतन भुगतान पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव सदन से पारित किया गया. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी, प्रधानमंत्री आवास योजना की गड़बड़ी, बाढ़ के बाद पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होना. सीएचसी के एंबुलेंस के अक्सर खराब रहने, रोगी कल्याण समिति की बैठक को समय पर नहीं होना आदि चर्चा का विषय बना रहा.


सहकारिता के सदस्य के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड में प्रारंभ हो चुके पशुओं के आईडी (पहचान) बनाने की प्रक्रिया की जानकारी सदन को दिया और इसके लाभ बताए. उन्होंने कहा कि यह योजना प्रखंड के सरजापुर, छतवन और छाछा पचाढ़ी 3 पंचायतों में प्रारंभ कराया गया है. आप लोग सहयोग करें. बीसीओ ब्रजेश प्रसाद ने प्रखंड सहकारिता के सदस्य बनाए जाने की जानकारी सदस्यों को दिया और कहा कि सदस्य बनने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन प्रारंभ कर दिया गया है. यह आगामी नवंबर माह तक चलेगा.

क्षतिग्रस्त सड़कों की उपलब्ध कराएं सूची
बीडीओ महताब अंसारी ने सदस्यों को जानकारी दिया कि प्रखंड के वैसे सभी लोग जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गई है वे अपने आवेदन आवश्यक खानापूरी के संग जमा करें. तुरंत पेंशन हेतु भेजा जाएगा. उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों से पंचायत क्षेत्र के बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उसकी शीघ्र मरम्मति की योजना बनाई जा सके. इसके लिए पीओ फिरदौस रूमानी को दायित्व सौंपा गया.

दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख रेखा देवी की अध्यक्षता और बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महताब अंसारी के संचालन में पंचायत समिति की बैठक की गई. इस बैठक में अधिकांश मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

सहकारिता के कुल 8 बिंदुओं पर हुई चर्चा
आज की बैठक में किसी भी गैरसद्स्यों की सदन में प्रवेश पर पूरी रोक रही. बैठक में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन और प्रखंड सहकारिता कुल 8 बिंदुओं पर चर्चा हुई.

सर्वाधिक मामले बीईओ के खिलाफ उठाए गए
बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वाधिक मामले बीईओ के खिलाफ उठाए. सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा भवन बन जाने के बावजूद यहां कार्यालय कार्यों का निष्पादन नहीं होना, स्कूलों में ससमय शिक्षा समिति की बैठक नहीं होना और प्रखंड के शिक्षकों के मनमाने ढंग से स्थानांतरण किए जाने, बाढ़ जैसी आपदा के समय मोबाइल पर उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाया. इनके सम्पूर्ण कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट किया.

जांच हेतु 5 सदस्यीय कमेटी का किया जाएगा गठन
सदस्यों ने बीईओ रामेश्वर द्विवेदी की क्रियाकलापों की जांच हेतु 5 सदस्यी कमेटी गठन का निर्णय लिया और इनके वेतन भुगतान पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव सदन से पारित किया गया. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी, प्रधानमंत्री आवास योजना की गड़बड़ी, बाढ़ के बाद पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होना. सीएचसी के एंबुलेंस के अक्सर खराब रहने, रोगी कल्याण समिति की बैठक को समय पर नहीं होना आदि चर्चा का विषय बना रहा.


सहकारिता के सदस्य के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड में प्रारंभ हो चुके पशुओं के आईडी (पहचान) बनाने की प्रक्रिया की जानकारी सदन को दिया और इसके लाभ बताए. उन्होंने कहा कि यह योजना प्रखंड के सरजापुर, छतवन और छाछा पचाढ़ी 3 पंचायतों में प्रारंभ कराया गया है. आप लोग सहयोग करें. बीसीओ ब्रजेश प्रसाद ने प्रखंड सहकारिता के सदस्य बनाए जाने की जानकारी सदस्यों को दिया और कहा कि सदस्य बनने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन प्रारंभ कर दिया गया है. यह आगामी नवंबर माह तक चलेगा.

क्षतिग्रस्त सड़कों की उपलब्ध कराएं सूची
बीडीओ महताब अंसारी ने सदस्यों को जानकारी दिया कि प्रखंड के वैसे सभी लोग जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गई है वे अपने आवेदन आवश्यक खानापूरी के संग जमा करें. तुरंत पेंशन हेतु भेजा जाएगा. उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों से पंचायत क्षेत्र के बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उसकी शीघ्र मरम्मति की योजना बनाई जा सके. इसके लिए पीओ फिरदौस रूमानी को दायित्व सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.