ETV Bharat / state

दरभंगा: आपसी विवाद में फायरिंग, पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव समेत 3 को लगी गोली - mithlesh chaudhari

गोलीबारी की घटना पर सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई है. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. दो लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जबकि पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है.

darbhanga
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:15 PM IST

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास आपसी रंजिश में गोली फायरिंग होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस गोलीबारी में पास से गुजर रहे पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव मिथलेश चौधरी को गोली लग गई. वहीं, उनके आलावे अन्य दो लोगों को भी गोली लगी है. जिसका डीएमसीएच में इलाज जारी है.

बताया जाता है कि बेला नया घरारी मोहल्ले में दुर्गा पूजा के समय ही बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर अभिषेक कुमार यादव और प्रेम पासवान के बीच तनाव हो गया था. उस वक्त मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव बना हुआ ही था. इसी मनमुटाव के कारण मंगलवार को दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई.

पेश है रिपोर्ट

सात राउंड की गई फायरिंग
फायरिंग में घायल रोहित कुमार ने बताया कि इन दोनों के बीच झगड़ा दुर्गा पूजा के समय से ही हो रहा है. बेला दुर्गा मंदिर परिसर में हमलोग बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली चलने लगी. इसी दौरान एक गोली मेरे पैर में लग गयी. जिसके बाद मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भागा. साथ ही उसने बताया कि उस दौरान सात राउंड गोलियां चलाई गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी की घटना पर सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई है. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें से दो लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है और दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास आपसी रंजिश में गोली फायरिंग होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस गोलीबारी में पास से गुजर रहे पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव मिथलेश चौधरी को गोली लग गई. वहीं, उनके आलावे अन्य दो लोगों को भी गोली लगी है. जिसका डीएमसीएच में इलाज जारी है.

बताया जाता है कि बेला नया घरारी मोहल्ले में दुर्गा पूजा के समय ही बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर अभिषेक कुमार यादव और प्रेम पासवान के बीच तनाव हो गया था. उस वक्त मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव बना हुआ ही था. इसी मनमुटाव के कारण मंगलवार को दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई.

पेश है रिपोर्ट

सात राउंड की गई फायरिंग
फायरिंग में घायल रोहित कुमार ने बताया कि इन दोनों के बीच झगड़ा दुर्गा पूजा के समय से ही हो रहा है. बेला दुर्गा मंदिर परिसर में हमलोग बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली चलने लगी. इसी दौरान एक गोली मेरे पैर में लग गयी. जिसके बाद मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भागा. साथ ही उसने बताया कि उस दौरान सात राउंड गोलियां चलाई गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी की घटना पर सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई है. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें से दो लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है और दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.

Intro:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त हो गया जब मंगलवार की दोपहर है रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताते चलें कि बेला नया घरारी मोहल्ले में दुर्गा पूजा के समय बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों परिवार अभिषेक कुमार यादव और प्रेम पासवान के बीच तनाव हो गया था। उस वक्त मोहल्ले वाले के हस्तक्षेप के बाद मामला इसी प्रकार शांत हो गया। लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव बना हुआ था, जो आज फुटकर सामने आई और दोनों पक्षों में जोड़े बाजी के साथ में फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के रविंद्र पासवान को तेजधार हथियार से घायल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मौके पर हो रहे गोली से अभिषेक कुमार, रोहित कुमार महतो तथा मिथिलेश चौधरी को गोली लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर कैंप कर मामले को शांत करने में जुटी हुई है।


Body:वहीं घायल रोहित कुमार ने बताया कि झगड़ा दुर्गा पूजा के समय से ही हो रहा है। जहां मंगलवार के दिन बेला दुर्गा मंदिर पर हम लोग बैठे हुए थे। वहीं अचानक से सामने वाली सामने से गोली चलने लगा। जिस जिस दौरान एक गोली मेरे पैर में लग गया। जिसके बाद मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भाग निकले। वही उन्होंने बताया कि उस दौरान उनलोगों ने सात राउंड गोली चलाई, जिसमे अभिषेक कुमार यादव के बाएं जांघ पर गोली लग गई।

आपको बताते चलू की जिस वक्त लड़ाई हो रही थी उसी वक्त पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के सहयोगी मिथिलेश चौधरी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उसी दौरान उनके कमर के नीचे एक गोली लग गई। जहां उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।


Conclusion:वही नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में लड़ाई हुई थी। उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई, जिसमे तीन लोगों को गोली लगी। जिसमे से दो लोगो का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है तथा दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि घायल लोगों के फर्द बयान के आधार पर मामले को दर्ज कर पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि जहां एक तरफ बिहार के डीजीपी पूरे बिहार में घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिसिंग की पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार में आए दिन कहीं ना कहीं हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले में बीते 10 दिनों में दरभंगा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने 5 लोगों को गोली मारी जिसमें एक निर्दोष दुकानदार की मौत भी हो चुकी है।

Byte -----------
मनोज झा, परिजन मिथिलेश चौधरी
रोहित कुमार, घायल
योगेंद्र कुमार, सीटी एसपी
Last Updated : Nov 5, 2019, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.