दरभंगा: बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अग्नि से सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि अग्नि से बचाव एक महत्वपूर्ण विषय है और यहां उपस्थित हर व्यक्ति अपने आस-पास के अगलगी की घटना से रूबरू जरूर हुए होंगे.
छोटी सी चिंगारी से होती है बड़ी घटना
वहीं उन्होंने कहा कि कई बार गर्मी के मौसम में बिजली की नंगी तार या खेत-खलियान में छोटी सी चिंगारी से बड़ी अगलगी की घटना घट जाती है. यदि हम सतर्क रहें तो इन घटनाओं से बचा जा सकता है. अगलगी होने के उपरांत फायर फाइटिंग उसके बाद की बात होती है. वह सरकार के स्तर से अग्निशमन विभाग की ओर से किया जाता है, लेकिन यदि हम लोगों को जागरूक कर दें, तो इसकी नौबत ही नहीं आएगी. ग्रामीण क्षेत्र में फूस के घरों में जहां खाना बनाया जाता है, उस स्थल के फूस की दीवार को मिट्टी, गोबर, बालू के लेप लगा दिया जाए तो आग लगने की संभावना कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा MP ने संसद में कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की रखी मांग
लोगों को किया जाएगा जागरूक
जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा हैंडबिल, पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता की अच्छी तैयारी की गयी है. जिसके माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अगलगी की घटना घटित होने से पहले इतनी तैयारी रहनी चाहिए कि घटना घटने के बाद उस पर तुरंत काबू पाया जा सके और कम से कम क्षति हो सके तथा जान-माल की अधिक से अधिक सुरक्षा की जा सके.