दरभंगा: जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद अंचलाधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्रों में निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन आज भी ग्रामीण सरकारी अलाव से वंचित हैं.
'पहले से निर्धारित जगह जैसे हनुमान नगर पीएचसी बिशनपुर चौक मोरो थाना और प्रखंड मुख्यालय पर सुबह-शाम अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से कराई जा रही है.'- कैलाश कुमार झा, अंचलाधिकारी
ग्रामीण खुद कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था
हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशनपुर चौक, मोरो थाना और प्रखंड मुख्यालय पर अलाव की व्यवस्था सुबह-शाम कराई गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, ग्रामीण स्तर के लोग खुद से अलाव की व्यवस्था कर कड़ाके की ठंड से बचने के जुगाड़ कर रहे हैं.