दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर के बीच हो रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है. इसे लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन से थलवारा रेल्वे स्टेशन के बीच मिट्टीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. दोहरीकरण और लहेरियासराय स्टेशन के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर लहेरियासराय स्टेशन पर परिचालित माल गोदाम को 75 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पुराने माल गोदाम को तोड़कर वहां नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है.
दरअसल, लहेरियासराय जिला का प्रशासनिक केंद्र रहने के चलते हजारों लोग प्रतिदिन इस स्टेशन पर आते और जाते हैं. लेकिन स्टेशन के स्थापना काल से ही यहां पर मात्र एक ही प्लेटफार्म था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन के चल रहे सौंदर्यीकरण के कारण माल गोदाम को तत्काल दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने से व्यवसायियों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है. हालांकि रेलवे में लहेरियासराय माल गोदाम की जगहों पर दरभंगा स्टेशन माल गोदाम, तारसराय मुरिया माल गोदाम तथा मुक्तापुर माल गोदाम को चिह्नित किया है.
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर
समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता विजय शंकर सिंह ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसको लेकर अगस्त महीने में समस्तीपुर से किशनपुर तक का प्रोजेक्ट पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हमलोगों ने दरभंगा से थलवारा स्टेशन के बीच 9 किलोमीटर का दोहरीकरण का कार्य शुरू किया है जिसमे लगभग 80% मिट्टीकरण का काम हो चुका है. इसके बाद ट्रैक लिंकिंग का ही काम होना है.
ये भी पढ़ें- बिहार के कतरनी और गोविंद भोग चावल से तैयार होगा अयोध्या में रामलला का भोग
नये प्लेटफॉर्म का होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि 75 दिनों के लिए लहेरियासराय माल गोदाम को ब्लॉक किया गया है. लहेरियासराय माल गोदाम को तोड़ के वहां नया ट्रैक बिछाकर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जायेगा और माल गोदाम का निर्माण दूसरे जगहों पर होगा.