दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ अपना कहर बरपा रखा है. ऐसे में सरकारी व्यवस्थाओं की भी पोल धीरे-धीरे खुलती नजर आ रही है. प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ पंचायत में नाव नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि इस मुसीबत की घड़ी में एनडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर यहां के लोगों के लिए साबित हो रही है. बताते चलें कि बीती देर रात पंचोभ गांव में वार्ड नंबर 8 की काजल मिश्रा जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी, नाव नहीं होने के वजह से परिजन काफी परेशान और चिंतित थे. लेकिन तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ टीम को दी. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने फौरन मरीज को रेस्क्यू किया.
NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
वरीय उप समाहर्ता आपदा के समन्वय से एनडीआरएफ के एएसआई संजय कुमार की अगुवाई में एनडीआरएफ के 9 सदस्य बचाव दल ने रात में गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें उनका साथ स्थानीय बिशनपुर थाने की पुलिस ने दिया.