दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड के पंचोभ पंचायत से एनडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. महिला 9 महीने की गर्भवती थी और उसे काफी दर्द हो रहा था. गांव में चारों तरफ बाढ़ का कहर है. ऐसे में नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आए दिन एक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि पंचोभ पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी रामविलास साहनी की पुत्र वधू गर्भवती थी. जिसे अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पहले तो खाट पर लाद कर ले जाना चाहा. लेकिन बाढ़ का पानी सड़कों पर इस कदर तेज बहाव में बह रहा है कि लोगों की हिम्मत टूट गई. जिसके बाद इसकी सूचना हनुमाननगर अंचला अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई जहां एनडीआरएफ की टीम को भेजकर गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया गया.
मुखिया ने दी अंचलाधिकारी और बीडीओ को सूचना
वहीं स्थानीय पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वार्ड नंबर 10 में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत हनुमाननगर अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचाया. वहीं उन्होंने बताया कि गांव में नांव नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.