दरभंगा(केवटी): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतादान से पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने कि अपिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार को एनडीए प्रत्याशी मुरारी मोहन झा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ केवटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया है. इस दौरान मुरारी मोहन झा रनवे, दड़िमा, केवटी, इटहरवा, चकभवानी, बनवारी, रैयाम, रजौड़ा, नयागांव सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.
एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील
एनडीए प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों से पूर्ण समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस बार भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने लोगों को कहा कि अगर बिहार में विकास चाहते हैं तो एनडीए के समर्थन में मतदान करें. उन्होंने कहा कि अगर वह केवटी से चुनकर विधानसभा पहुंचते हैं तो केवटी का सर्वांगीण विकास करेंगे और दिन-रात लोगों की सेवा में खड़े रहेंगे.
काफिले में कई समर्थक थे मौजूद
वहीं, मुरारी मोहन झा के काफिले में भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष विनोदानंद झा, राजेंद्र चौपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा, महामंत्री संतोष कुमार साहू, करुणानंद मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, ललित भूषण झा, पप्पू मिश्रा, सुमित झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.