दरभंगा: जिले में 28 और 29 दिसंबर को दुर्लभ फूल-पौधों और कैक्टस की दुनिया सजाई जाएगी. नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की 28 वीं पुष्प प्रदर्शनी शहर के लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित होगी. इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के करीब साढ़े तीन सौ प्रतिभागी शामिल होंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
एनबीएचएस की अध्यक्ष लता खेतान ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. उसके पहले 27 दिसंबर को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली जाएगी. उसके बाद प्रतिभागियों के लिए विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता होगी. उसी दिन निर्णायक मंडल फ्लावर शो के किंग और क्विन का फैसला करेगा. 28 और 29 दिसंबर पुष्प प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खोली जाएगी. 28 की शाम को स्कूली बच्चों का पर्यावरण को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
27 साल से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
बता दें कि नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी पिछले 27 साल से दरभंगा में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता रहा है. इसमें दुनिया भर में उगने वाले कई दुर्लभ प्रकार के फूल-पौधों और कैक्टस को शामिल किया जाता है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए उत्तर बिहार के कई जिलों से पर्यावरण प्रेमी पहुंचते हैं.