दरभंगा: नेशनल यूथ पार्टी ने जिले के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, बेरोजगारी, बाढ़ का स्थायी समाधान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित कई मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50 फीट का पुतला दहन किया. इस अवसर पर नेशनल यूथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
वहीं नेशनल यूथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमित कुमार ने कहा कि बिहार को आजतक अनुदान प्राप्त करने वाला राज्य समझा गया है. चाहे केंद्र में किसी भी पार्टी की सरकार हो. उन्होंने कहा कि हमें अब बिहार को अधिकार प्राप्त करने वाला राज्य बनाना है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना है. जिससे बिहार से पलायन रुक सके. ताकि युवाओं को रोजगार, शिक्षा और बीमार पड़ने पर इलाज के लिए दूसरे प्रदेश ना जाना पड़े.
बिहार में ही युवाओ को मिले रोजगार
वहीं डॉ सुमित कुमार ने कहा कि बिहार से बड़े पैमाने पर पलायन जारी है. इसको रोकने के लिए बिहार में उद्योग लगे और युवाओं को रोजगार मिले. इसी को लेकर हमलोगों ने प्रधानमंत्री का 50 फीट का पुतला दहन किया है. वहीं उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सरकार से मांग करते है की जो व्यक्ति जहां है, उसे वहीं रोजगार मिले. इस अवसर पर डॉ इक़बाल बिहारी, उदय झा, संजय तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.