दरभंगा: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इस वजह से गरीब मजदूरों को खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन गरीबों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. जिले में नेशनल सिंधी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जरूरतमंदों को सुबह शाम भोजन कराया जा रहा है.
नेशनल सिन्धी वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक प्रकाश लखमानी ने बताया कि दरभंगा शहरी क्षेत्र के कोई भी जरूरतमंद भोजन पाने के लिए 9308113563 पर फोन और व्हाट्सअप कर अपनी समस्या को बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका नाम गोपनीय रखते हुए, उनको सम्मान पूर्वक भोजन पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आपात की इस स्थिति में किसी भी परिवार को भोजन की जरूरत है, तो वे अपना पूरा पता, वार्ड नंबर, लोकेशन, मोबाइल नंबर के साथ परिवार के सदस्यों की संख्या सहित दिन के भोजन हेतु सुबह 9 बजे तक और रात्रि भोजन के लिये शाम 4 बजे तक बता सकते हैं.
'स्वयंसेवकों की तरफ से ये कार्य जारी रहेगा'
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण संकट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाद्य सामाग्री बांटी जा रही है. राहत समाग्री में चावल, दाल, आटा, चुड़ा, गुड़, तेल, नमक, साबुन सहित अन्य सामाग्री दी जा रही है. वहीं, संघ की मानें तो आने वाले दिनों में भी स्वयंसेवकों की तरफ से ये कार्य जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत में दान की परंपरा की बहुत ही महत्ता रही है.