ETV Bharat / state

बिहार में चौकीतोड़ डांस, 'आई हो दादा...' गाने पर बेकाबू हुआ मुखिया - मुखिया के नाच का वीडियो वायरल

बिहार के दरभंगा जिले के एक मुखिया का वीडियो वायरल हुआ है. वह मंच पर चढ़कर किन्नर डांसरों के साथ नाचता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Mukhiya video viral
मुखिया का नाच
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:38 AM IST

दरभंगा: भोजपुरी गाने के धुन पर डांसरों के साथ कमर लचकाता (Dance on Bhojpuri Song) सफेद कुर्ता पायजामा पहना यह शख्स मुखिया है. कहने को तो यह अपने पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि है, लेकिन हरकतें शर्मसार करने वाली हैं. मंच पर चढ़कर किन्नर डांसरों के साथ ठुमके लगा रहा मुखिया 'आई हो दादा...' गाना सुनते ही बेकाबू हो गया. उसने डांसर के साथ अश्लील हरकत की. घटना का वीडियो वायरल (Dance Video Viral) हो गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल

मामला बिहार के दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड (Kiratpur Block) के रसियारी पंचायत का है. यहां विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. डांसर नाच रहे थे तभी मुखिया सूर्य कामति मंच पर चढ़ गया और डांस करने लगा. इस दौरान गांव के कई युवक भी मंच पर चढ़कर डांस करते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया डांसरों के साथ जमकर नाचता है और उन्हें पैसे भी देता है.

देखें वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग मुखिया पर पंचायत के विकास के पैसे को ऐसे ही करतूत में बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इस दौरान मुखिया और सरपंच जैसे जन प्रतिनिधियों से जुड़े कच्चे-चिट्ठे खुल रहे हैं. कहीं, चुनाव की राजनीति में तो कहीं आपसी रंजिश में ऐसे वीडियो, फोटो और ऑडियो वायरल करने का सिलसिला चल पड़ा है.

यह भी पढ़ें- एक कमरे में दो स्कूल, उसमें भी भरा नाली का पानी, बच्चे मंदिर में पढ़ने को मजबूर

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

दरभंगा: भोजपुरी गाने के धुन पर डांसरों के साथ कमर लचकाता (Dance on Bhojpuri Song) सफेद कुर्ता पायजामा पहना यह शख्स मुखिया है. कहने को तो यह अपने पंचायत के लोगों का प्रतिनिधि है, लेकिन हरकतें शर्मसार करने वाली हैं. मंच पर चढ़कर किन्नर डांसरों के साथ ठुमके लगा रहा मुखिया 'आई हो दादा...' गाना सुनते ही बेकाबू हो गया. उसने डांसर के साथ अश्लील हरकत की. घटना का वीडियो वायरल (Dance Video Viral) हो गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल

मामला बिहार के दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड (Kiratpur Block) के रसियारी पंचायत का है. यहां विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. डांसर नाच रहे थे तभी मुखिया सूर्य कामति मंच पर चढ़ गया और डांस करने लगा. इस दौरान गांव के कई युवक भी मंच पर चढ़कर डांस करते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया डांसरों के साथ जमकर नाचता है और उन्हें पैसे भी देता है.

देखें वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग मुखिया पर पंचायत के विकास के पैसे को ऐसे ही करतूत में बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इस दौरान मुखिया और सरपंच जैसे जन प्रतिनिधियों से जुड़े कच्चे-चिट्ठे खुल रहे हैं. कहीं, चुनाव की राजनीति में तो कहीं आपसी रंजिश में ऐसे वीडियो, फोटो और ऑडियो वायरल करने का सिलसिला चल पड़ा है.

यह भी पढ़ें- एक कमरे में दो स्कूल, उसमें भी भरा नाली का पानी, बच्चे मंदिर में पढ़ने को मजबूर

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.