दरभंगा: केवटी प्रखंड के फुलकाही गांव में करीब 1 माह पूर्व फुलकाही निवासी रवि शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन शर्मा का गला रेतकर और आंख निकाल कर निर्मम हत्या कर दिया गया था. इस मामले में सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने यह आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर दोषी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन अभी तक 1 महीने हो जाने के बावजूद एक भी दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ है.
7 दिनों के अंदर दोषी नहीं पकड़ा गया तो होगा आंदोलन
इस बात से नाराज मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिला सचिव अमित मिश्रा के नेतृत्व में दरभंगा जिला प्रशासन और बिहार सरकार का रैयाम चौक पर पुतला किया गया. इस मौके पर अमीत मिश्रा ने कहा कि यदि 7 दिनों के अंदर दोषी नहीं पकड़ा गया तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन चरणबद्ध रूप से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा.
अर्जुन हत्याकांड सही तरीके से नहीं हो रही जांच
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बृजेश कुमार ने प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि यदि हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन रैयाम थाना का घेराव बहुत जल्द करेगा. बताते चलें कि अर्जुन हत्याकांड मामले में सही से मामले की जांच नहीं करने हत्याकांड का खुलासा नहीं करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप के कारण रैयाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को एसएसपी बाबूराम ने निलंबित भी कर दिया है.
अर्जुन के परिजनों से हुई थी पूछताछ
इसी हत्याकांड में अर्जुन के परिजनों के संदेह के आधार पर रामदेव शर्मा और उसकी पत्नी आभा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. काफी पूछताछ के बावजूद पुलिस को जब महिला की संलिप्तता नहीं नजर आई तो रैयाम पुलिस ने अपने जिप्सी में बैठा कर रामदेव शर्मा की पत्नी आभा देवी को बच्चों के साथ घर 1 बजे रात को पहुंचा दिया. लेकिन उसी सुबह महिला की लाश घर के बगल में बने एस्बेस्टसनुमा घर में फंदे से लटका हुआ मिला. हालांकि महिला की मौत को पुलिस आत्महत्या मान रही है, लेकिन घटनास्थल पर देखने से वह हत्या प्रतीत हो रहा था.
डबल मर्डर कांड का उद्भेदन बना पुलिस के लिए सिरदर्द
पुलिस के लिए फुलकाही गांव में हुए डबल मर्डर कांड का उद्भेदन करना सिरदर्द बना हुआ है. देखते हैं पुलिस इस दोनो हत्याकांड का कब तक खुलासा कर पाती है.पुतला दहन में मुकेश यादव, केशव झा,अनुराग झा,अर्जुन सिंह, शुभम झा,रौशन,मनु सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.