दरभंगाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव फिलहाल डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में इलाजरत हैं. उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच कराई जा रही है. इसी कड़ी में मेदांता के पीपीपी मोड पर चल रहे जांच केन्द्र पर पप्पू यादव का एमआरआई और सीटी स्कैन जांच कराई गई है. जांच के बाद उन्हें डीएमसीएच भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
पटना रेफर किए गए पप्पू यादव
गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद पप्पू यादव की स्वास्थ्य जांच लगातार की जा रही है. एक दिन पहले भी पप्पू यादव की जांच दरभंगा के पारस अस्पताल में की गई थी. वहीं पप्पू यादव ने डीएमसीएच के अधीक्षक को पत्र लिखकर कोरोना संकट के बीच फिलहाल DMCH में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि सवा महीने पहले बड़ा ऑपरेशन हुआ है. ऐसे में राजनीतिक साजिश के तहत मुझे तंग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार से यूपी ले जाये जाने लगे शव, दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर है तैनात
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पप्पू यादव
बता दें कि, पप्पू यादव फिलहाल 14 दिनों की जेल हिरासत में हैं. 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सुपौल के वीरपुर जेल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बामारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे और प्रशासनिक पहल पर बुधवार शाम उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी.