दरभंगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का दरभंगा में भव्य स्वागत किया गया. बिहारी आगे तो बिहार पीछे क्यों कार्यक्रम में राजीव प्रताप रूडी का स्वागत चांदी का ताज पहनाकर किया गया. इस दौरान रूडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी लंबी राजनीति के लिए देश को अगड़ा-पिछड़ा और पिछड़ा-अतिपिछड़ा साथ ही दलित-महादलित में बांट देते हैं लेकिन हमने कोई सवाल नहीं उठाये. हमने भी उसे स्वीकार किया लेकिन यहां के नेताओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया है.
पढ़ें- ये भी पढ़ेंः कब तक गरीबों की लाश से खेलेंगे नीतीश, रूडी ने जहरीली शराब मामले में घेरा
लालू पर रूडी का निशाना: दृष्टि बिहार एजेंडा 2025 कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में राजीव प्रताप रूडी यात्रा कर रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को दरभंगा पहुंचे जहां बिहार के पिछड़ेपन का कारण उन्होंने जाति आधारित राजनीति को करार दिया. उन्होंने बिना नाम लिए ही 15 साल तक चली लालू यादव की सरकार पर भी अपनी भड़ास निकाली.
"उन्होंने सोचा था कि अब हमारी सत्ता हिलनेवाली है, बिहार से झारखंड को अलग कर दिया. उन्हें ऐसा लगा कि झारखंड के अधिकांश लोग जनसंघ या बीजेपी से जुड़े हैं तो उसे बांट देंगे. इससे राजनीति लंबी चलेगी और बिहार को बांट दिया. बिहार से जानेवाले चार करोड़ लोग हमारे समाज के नहीं है. यह 40 से 70 सालों में इनलोगों ने जो खेला किया है उसका नतीजा है."- राजीव प्रताप रूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री
राजीव प्रताप रूडी को पहनाया गया चांदी का मुकुट: यह कार्यक्रम लहेरियासराय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया. इस मौके पर रूडी को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग चादर से नवाजा गया और चांदी का मुकुट पहनाया गया. स्थानीय बैद्यनाथ सिंह ने रूडी का सम्मान किया.
"इसका मुख्य उद्देश्य है बिहार की गरीबी को खत्म करना है. पिछड़े राज्य को आगे बढ़ाना. आज बिहार के लोग पूरे विश्व में है लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ है. इसका कारण खत्म करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है."- बैद्यनाथ सिंह, स्थानीय