दरभंगा: हरियाणा के गुरुग्राम से अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर दरभंगा तक लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति कुमारी की देश-दुनिया में तारीफ हो रही है. इसी क्रम में दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने सरकार से ज्योति को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है.
पूरी दुनिया में चर्चा
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि ज्योति कुमारी ने अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से दरभंगा तक पहुंचा कर जिस साहस का परिचय दिया है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने कहा कि जगत जननी माता सीता की भूमि पर इस मिथिला की बेटी ने फिर से नाम रोशन किया है.
इवांका ट्रंप ने की तारीफ
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इसके लिए वे दरभंगा डीएम के संपर्क में हैं. इस बच्ची का नाम वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बेटी की मदद करने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए. वे भी इसके लिए हमेशा तैयार हैं. बता दें ज्योति की इस बहादुरी की तारीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी की है.
पप्पू यादव ने की आर्थिक मदद
ज्योति की बहादुरी को देखते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और जाप के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी ज्योति की आर्थिक मदद दी है. दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी ज्योति का हौसला अफजाई करते हुए उसकी सहायता की है.