ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद गोपालजी ठाकुर ने राम मंदिर के शिलान्यास पर मिथिलावासियों को दी शुभकामनाएं - राम मंदिर का शिलान्यास

दरभंगा में राम मंदिर के शिलान्यास पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने मिथिलावासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी.

darbhanga
सांसद गोपालजी ठाकुर
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:22 PM IST

दरभंगा: राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. खास तौर पर भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस अवसर पर कहा है कि 500 वर्षों की साधना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफल बनाया है.

लोगों को दी शुभकामनाएं
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है. उसकी आधारशिला रख दी गयी है. उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण के लिए राम राज्य की स्थापना की नींव रख दी गई है. मिथिलांचल के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है.

दिव्य मंदिर में होंगे स्थापित
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा और मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. क्योंकि इस शुभ घड़ी में हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम (रामलला) तिरपाल से निकलकर अब अपने स्थायी भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित होंगे. जिसकी पहली ईंट स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने पूरी श्रद्धा के साथ विधि-विधान और नियम-निष्ठा का पालन करते हुए मंत्रोच्चार के बीच रखा है.

सम्पूर्ण देशवासियों को बधाई
सांसद ने कहा कि यह अवसर उत्सव का है. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस शुभ अवसर के साक्षी बने हैं. उन्होंने समस्त मिथिलावसी सहित सम्पूर्ण देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी.

संस्कृति का आधुनिक प्रतीक
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज के इस अवसर पर दरभंगा सहित समस्त मिथिलावासी ने दीप प्रज्ववलित कर माता सीता और प्रभु श्रीराम का आवाह्न किया है. श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा. राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा.

सैकड़ों वर्षों से थी प्रतीक्षा
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज का यह दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का दिन है. आज का यह दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है. जो सभी सनातनियों के मन को भाव-विभोर कर रही है. जिसकी प्रतीक्षा सैकड़ों वर्षों से थी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति विश्व पटल में अपनी पहचान बना चुकी है. इस संस्कृति की झलक धर्मनगरी अवधपुरी(अयोध्या) में बनने वाले राम मंदिर में भी दिखेगी. जो विश्व को मानवता के ज्ञान से सिद्ध करेगी.

सभी के प्रेरणापुंज
सांसद ने कहा कि मर्यादाओं के प्रतिबिम्ब हैं, जो सभी के प्रेरणापुंज है, इसलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय सभी मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए यह शिलान्यास किया गया है.

कोरोना से करें बचाव
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के वक्तव्य 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' का अनुसरण करते हुए कोरोना से सभी लोग अपना बचाव सुनिश्चित करें. सतर्क रहें सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि माता जानकी और प्रभु श्रीराम सबका कल्याण करें.

दरभंगा: राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. खास तौर पर भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस अवसर पर कहा है कि 500 वर्षों की साधना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफल बनाया है.

लोगों को दी शुभकामनाएं
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है. उसकी आधारशिला रख दी गयी है. उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण के लिए राम राज्य की स्थापना की नींव रख दी गई है. मिथिलांचल के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है.

दिव्य मंदिर में होंगे स्थापित
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा और मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. क्योंकि इस शुभ घड़ी में हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम (रामलला) तिरपाल से निकलकर अब अपने स्थायी भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित होंगे. जिसकी पहली ईंट स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने पूरी श्रद्धा के साथ विधि-विधान और नियम-निष्ठा का पालन करते हुए मंत्रोच्चार के बीच रखा है.

सम्पूर्ण देशवासियों को बधाई
सांसद ने कहा कि यह अवसर उत्सव का है. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस शुभ अवसर के साक्षी बने हैं. उन्होंने समस्त मिथिलावसी सहित सम्पूर्ण देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी.

संस्कृति का आधुनिक प्रतीक
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज के इस अवसर पर दरभंगा सहित समस्त मिथिलावासी ने दीप प्रज्ववलित कर माता सीता और प्रभु श्रीराम का आवाह्न किया है. श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा. राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा.

सैकड़ों वर्षों से थी प्रतीक्षा
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आज का यह दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का दिन है. आज का यह दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है. जो सभी सनातनियों के मन को भाव-विभोर कर रही है. जिसकी प्रतीक्षा सैकड़ों वर्षों से थी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति विश्व पटल में अपनी पहचान बना चुकी है. इस संस्कृति की झलक धर्मनगरी अवधपुरी(अयोध्या) में बनने वाले राम मंदिर में भी दिखेगी. जो विश्व को मानवता के ज्ञान से सिद्ध करेगी.

सभी के प्रेरणापुंज
सांसद ने कहा कि मर्यादाओं के प्रतिबिम्ब हैं, जो सभी के प्रेरणापुंज है, इसलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय सभी मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए यह शिलान्यास किया गया है.

कोरोना से करें बचाव
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के वक्तव्य 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' का अनुसरण करते हुए कोरोना से सभी लोग अपना बचाव सुनिश्चित करें. सतर्क रहें सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि माता जानकी और प्रभु श्रीराम सबका कल्याण करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.